scorecardresearch

Jharkhand Class 12th Results 2025: झारखंड बोर्ड 12वीं के नतीजों में सुधार, कॉमर्स स्ट्रीम के 91.2% और साइंस के 79.26% बच्चे पास

झारखंड बोर्ड इंटर रिजल्ट 2025 जारी हो गया है. इस बार कॉमर्स में 91.2% और साइंस में 79.26% छात्र पास हुए हैं. पिछले साल साइंस का रिजल्ट 72.70% और कॉमर्स का 90.60% रहा था.

झारखंड बोर्ड इंटर रिजल्ट 2025 जारी हो गया है. इस बार कॉमर्स में 91.2% और साइंस में 79.26% छात्र पास हुए हैं. पिछले साल साइंस का रिजल्ट 72.70% और कॉमर्स का 90.60% रहा था.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
jac inter result 2025 Improves

रांची से झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने 12वीं क्लास के साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे जारी किए. Photograph: (Express Photo)

Jharkhand Class 12th Results 2025: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने आज, 31 मई 2025 को कक्षा 12वीं के साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे जारी किए. रांची स्थित JAC कार्यालय के सभागार से झारखंड के स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने रिजल्ट की घोषणा की. इस साल 12वीं साइंस और कॉमर्स के नतीजों में सुधार दर्ज किया गया है. कॉमर्स स्ट्रीम में 12वीं क्लास के 91.2% और साइंस स्ट्रीम के 79.26% छात्र सफल हुए हैं जबकि पिछले साल साइंस का रिजल्ट 72.70% और कॉमर्स का 90.60% रहा था.

Jharkhand Board 12th Result 2025 OUT at jac.jharkhand.gov.in: ऑनलाइन कैसे चेक करें रिजल्ट

Advertisment

आधिकारिक वेबसाइट पर ऐसे देखें रिजल्ट 

इस साल 11 फरवरी से 4 मार्च के बीच 12वीं क्लास की परीक्षा में बैठे बच्चे झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाकर अपनी प्रॉविजनल मार्कशीट देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए रोल कोड और रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी. यहां रिजल्ट देखने के लिए आसान स्टेप्स बताए गए हैं.

  • सबसे पहले JAC की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाएं.
  • होम पेज पर नजर आ रहे Results of Annual Intermediate Science Examination 2025 या Results of Annual Intermediate Commerce Examination 2025 लिंक पर क्लिक करें.
  • लॉगिन पेज खुलने पर दी गई जगह पर अपने रोल कोड और रोल नंबर भरें.
  • सही जगह पर कैप्चा कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • कुछ ही पलों में आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • रिजल्ट को सेव और डाउनलोड कर लें.
  • भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

DigiLocker से रिजल्ट कैसे चेक करें

  • अपने मोबाइल में डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करें या digilocker.gov.in या results.digilocker.gov.in पर जाएं.
  • यदि आपका अकाउंट नहीं है, तो नया खाता बनाएं.
  • लॉगिन करने के बाद, "Education" सेक्शन में जाकर Jharkhand State Board (Jharkhand Academic Council) चुनें.
  • आप चाहें तो होमपेज पर बायीं ओर नजर आ रहे Search Document पर क्लिक करके सर्च बॉक्स में Jharkhand State Board (Jharkhand Academic Council) टाइप करके भी यहां आ सकते हैं.
  • अब क्लास 12 का रिजल्ट लिंक चुनें.अपना रोल नंबर, यूनिक रोल कोड और अन्य आवश्यक जानकारी भरें.
    आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखेगा.

इसके अलावा इंडियन एक्सप्रेस की एजुकेशन वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करके भी रिजल्ट से जुड़ी अपडेट सबसे पहले हासिल कर सकते हैं.

लातेहार जिला जिलेवार टॉप पर रहा है, जहां से सबसे ज़्यादा छात्र पास हुए हैं. साथ ही, इस बार भी छात्राओं का प्रदर्शन छात्रों से बेहतर रहा है.

JAC Jharkhand Board