scorecardresearch

आज आ सकती है JNU PG एंट्रेंस की पहली मेरिट लिस्ट, इन स्टेप्स को फॉलो कर देख सकते हैं रिजल्ट

JNU PG Entrance 2023: जेएनयू (JNU) द्वारा 17 अगस्त को पीजी प्रवेश के लिए पहली मेरिट सूची जारी करने की संभावना है

JNU PG Entrance 2023: जेएनयू (JNU) द्वारा 17 अगस्त को पीजी प्रवेश के लिए पहली मेरिट सूची जारी करने की संभावना है

author-image
FE Hindi Desk
New Update
ezgif-1-71cb77ad5b

JNU PG Entrance 2023: दूसरी मेरिट लिस्ट और अतिरिक्त सीटों के लिए अगली सूची 25 अगस्त को जारी की जाएगी. (Express Photo by Arul Horizon/ Representative Image)

JNU PG Entrance 2023: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (Jawaharlal Nehru University) में पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है. जेएनयू (JNU) द्वारा आज यानी गुरुवार 17 अगस्त को पीजी प्रवेश के लिए पहली मेरिट सूची जारी किए जाने की उम्मीद है. जिन उम्मीदवारों ने प्रवेश के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट- jnuee.jnu.ac.in पर जाकर मेरिट लिस्ट देख सकते हैं. 

दूसरी लिस्ट 25 अगस्त को होगी जारी 

पहली सूची में आवंटित सीटों को ब्लॉक करने के लिएप्री एनरोलमेंट रजिस्ट्रेशन (pre enrollment registration) और पेमेंट 17 से 21 अगस्त तक किया जा सकता है. प्रवेश कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) पीजी 2023 अंकों के आधार पर किया जा रहा है. दूसरी मेरिट लिस्ट और अतिरिक्त सीटों के लिए अगली सूची 25 अगस्त को जारी की जाएगी. विदेशी भाषाओं में एमए कार्यक्रम के लिए चयनित उम्मीदवारों का फिजिकल वेरिफिकेशन 1 सितंबर को और शेष कार्यक्रमों के लिए 4, 5, 6, 8, 11, 12 और 13 सितंबर को आयोजित किया जाएगा.

Advertisment

Also Read: LIC: कंपनी की लगातार बढ़ रही है कमाई, क्या शेयर भी निवेशकों के घाटे की कर पाएगा भरपाई, ये है लेटेस्ट टारगेट

29 सितंबर है एडमिशन की आखिरी तारीख 

रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची 19 सितंबर तक जारी की जाएगी. प्री एनरोलमेंट रजिस्ट्रेशन और अंतिम सूची में आवंटित सीटों को ब्लॉक करने के लिए भुगतान 19 से 20 सितंबर तक किया जाएगा. अंतिम सूची से चयनित अभ्यर्थियों के प्रवेश का फिजिकल वेरिफिकेश 25 से 26 सितंबर तक किया जाएगा. प्रवेश की अंतिम तिथि 29 सितंबर है.

Also Read: One India-One Ticket: अब मेट्रो की लंबी लाइन से मिलेगा छुटकारा, IRCTC ऐप से भी कर सकेंगे टिकट बुक, लेकिन कैसे?

ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट 

  • JNU की आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाएं.
  • इसके बाद CUET पीजी एंट्रेंस के लिए लॉगिन सेक्शन पर जाएं 
  • आवेदन संख्या और जन्मतिथि सबमिट करें 
  • पहली लिस्ट चेक कर आवंटन स्वीकार करें और आगे की प्रक्रिया फॉलो करें
  • भविष्य के संदर्भ में लिस्ट को प्रिंट आउट निकालें 
Jnu Jawaharlal Nehru University