/financial-express-hindi/media/post_banners/S9oP6LOFwY3QOqYJgOgN.jpg)
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में एडमिशन चाहने वाले कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है.
JNU Admissions 2022: देश के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में एडमिशन चाहने वाले कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है. JNU में अंडर-ग्रेजुएट प्रोग्राम्स के लिए एडिमिशन प्रोसेस जल्द ही शुरू होने वाला है. इस साल, JNU में एडमिशन कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) UG 2022 के माध्यम से होगा. जिन कैंडिडेट्स ने जेएनयू में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे जल्द ही यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट - jnu.ac.in पर एडमिशन पोर्टल का इस्तेमाल कर सकेंगे.
नोटिफिकेशन जारी
जेएनयू द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिस में कहा गया है, ‘एनटीए द्वारा सीयूईटी-यूजी 2022 रिजल्ट के जारी होने के बाद एडमिशन ब्रांच एनटीए द्वारा प्रदान किए गए उम्मीदवारों के डेटा/जानकारी को इकट्ठा कर रहा है. जल्द ही जेएनयू वेबसाइट पर एडमिशन पोर्टल शुरू किया जाएगा, ताकि एडमिशन को इच्छुक उम्मीदवार एडमिशन प्रोसेसिंग फीस का भुगतान कर एप्लिकेशन फॉर्म को फिल कर पाएं.’ नोटिस और आगे के स्टेप्स की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक जेएनयू वेबसाइट - jnu.ac.in पर जाना होगा और फिर टॉप मेनू में उपलब्ध एडमिशन टैब पर क्लिक करना होगा. वहां से, उम्मीदवार यूजी कोर्सेज का चयन करेंगे और उन्हें लेटेस्ट जानकारी मिल जाएगी.
Max Life इंश्योरेंस ने रोहित-रितिका को बनाया ब्रांड एंबेसडर, कंपनी ने की दो साल की पार्टनरशिप
JNU में पहली बार सीयूईटी यूजी स्कोर का इस्तेमाल
अन्य सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों की तरह, यह पहली बार होगा जब जेएनयू में सभी अंडर-ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए सीयूईटी यूजी स्कोर का इस्तेमाल किया जाएगा. इस बीच, जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) में सिर्फ आठ अंडर-ग्रेजुएट प्रोग्राम्स के लिए CUET स्कोर का इस्तेमाल किया जाएगा. इनमें छह BA (ऑनर्स) प्रोग्राम- संस्कृत, हिंदी, फ्रेंच और Francophone स्टडीज, स्पेनिश और लैटिन अमेरिकी स्टडीज, अर्थशास्त्र और इतिहास शामिल हैं. अन्य दो प्रोग्राम में B.Sc बायो-टेक्नोलॉजी और B.Voc (सोलर एनर्जी) हैं. विश्वविद्यालय जल्द ही चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी करेगा.