/financial-express-hindi/media/post_banners/fF5TQ4lZbQBqvSIIMc6b.jpg)
लॉजिस्टिक फर्म डेल्हीवरी (Delhivery) ने बंपर भर्ती करने का एलान किया है.
लॉजिस्टिक फर्म डेल्हीवरी (Delhivery) ने बंपर भर्ती करने का एलान किया है. अगले एक से डेढ़ महीने में कंपनी 75,000 लोगों को नौकरी देगी. त्योहारों के सीजन को देखते Delhivery ने ये भर्तियां करने का फैसला लिया है. इनमें से ज्यादातर नौकरिया सीजनल होंगी. जानकारी के मुताबिक कूरियर सेवा की क्षमता का विस्तार करने के लिए Delhivery कंपनी ने यह कदम उठाने के फैसला लिया है. इस भर्ती से कंपनी की रोजाना सामान डिलीवरी यानी शिपमेंट डिलीवरी क्षमता बढ़ाकर 15 लाख तक करने का टार्गेट है.
75 हजार में से 10 हजार से अधिक भर्तियां होगीं ऑफ रोल
आने वाले दिनों में Delhivery की तरफ से की जाने वाली 75 हजार भर्तियों में से 10 हजार से अधिक नौकरियां ऑफ-पे रोल पर होंगी यानी 10 हजार से अधिक लोगों को कंपनी डायरेक्ट भर्ती नहीं करेगी. इन लोगों की भर्ती थर्ड पार्टी के जरिए एक डील पर सहमति बनने के बाद की जाएगी. उम्मीद है कि यह त्योहार सीजन खत्म होने के साथ ही उनकी जॉब भी चली जाएगी. ऑफ रोल के कर्मचारियों की भर्ती डिलीवरी गेटवेज, वेयरहाउस और लास्ट माइल डिलीवरी के लिए होंगी.
सितंबर में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, हॉलिडे की लिस्ट चेक करके निपटाएं अपने काम
बढ़ती मांग को पूरा करने के मकसद से कंपनी कर रही है अपना विस्तार
आने वाले दिनों में नवरात्र, दिवाली समेत कई बड़े त्योहार पड़ने वाले हैं. इस मौके पर लोग खूब खरीदारी करते हैं. इसी को देखते हुए कंपनी अपनी कूरियर सर्विस बढ़ाने का फैसला लिया है. भर्ती के बारे में जानकारी देते हुए Delhivery ने कहा है कि त्योहार के सीजन में बढ़ती कूरियर सर्विस की मांग को पूरा करने के लिए भर्तियां की जाएंगी. Delhivery ने हरियाणा के तावडू में स्वचालित कूरियर और वितरण केंद्र स्थापित किया है. अप्रैल 2022 से यह केन्द्र काम भी करना शुरु कर चुकी है.
50 हजार बनेंगे Delhivery के एजेंट
लास्ट-माइल एजेंट कार्यक्रम के तहत Delhivery कंपनी 50,000 लोगों को बतौर एजेंट काम पर रखेगी. इस भर्ती से सेल्फ इम्प्लॉयड, स्टूडेंट्स और रिटायर्ड प्रोफेशनल्स के अलावा कई लोगों को नौकरी करने का मौका मिलेगा.
यहां मिलेगा 8% से भी कम ब्याज पर गोल्ड लोन, EMI और दरों की तुलना के बाद करें फैसला
15 हजार से अधिक रखे जाएंगें लास्ट माइल राइडर्स
कंपनी लास्ट माइल राइडर्स के साथ अपनी क्षमता को बढ़ाएगी. इसके लिए Delhivery अतिरिक्त 15 हजार से अधिक लोगों को लास्ट माइल राइडर्स के रुप में काम पर रखेगी. इसके आलावा कारोबार में विस्तार के लिए कंपनी अन्य प्रोजेक्ट को भी मजबूत करेगी.