scorecardresearch

JoSAA Counselling 2022 का शेड्यूल जारी, 12 सितंबर से शुरू होगी प्रक्रिया, यहां चेक करें टाइम टेबल

JoSAA Counselling 2022 सीट आवंटन राउंड 1 के नतीजे 23 सितंबर को जारी किए जाएंगे. वहीं, राउंड 2 सीट आवंटन रिजल्ट 28 सितंबर को जारी होंगे.

JoSAA Counselling 2022 सीट आवंटन राउंड 1 के नतीजे 23 सितंबर को जारी किए जाएंगे. वहीं, राउंड 2 सीट आवंटन रिजल्ट 28 सितंबर को जारी होंगे.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
JoSAA Counselling 2022

ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) ने ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in पर काउंसलिंग की डेट्स जारी कर दी हैं.

JoSAA Counselling 2022: ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) ने ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in पर काउंसलिंग की डेट्स जारी कर दी हैं. वेबसाइट के मुताबिक, काउंसलिंग और च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया 12 सितंबर को सुबह 10 बजे से शुरू होगी. JoSAA काउंसलिंग 2022 सीट आवंटन राउंड 1 के नतीजे 23 सितंबर को जारी किए जाएंगे. हालांकि, राउंड 2 सीट आवंटन रिजल्ट 28 सितंबर को जारी होंगे. योग्य आवेदक 12 से 21 सितंबर तक जोसा काउंसलिंग 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम, जेईई मेन्स 2022 और जेईई एडवांस्ड 2022 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को अपने रैंक और स्कोर के अनुसार इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए जोसा काउंसलिंग 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा.

UPSC की वन टाइम रजिस्ट्रेशन सुविधा शुरू, सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों को होगा फायदा

JoSAA counselling 2022: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

Advertisment
  • सबसे पहले आपको JoSAA की आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाना होगा.
  • रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद जरूरी डिटेल भरें.
  • इसके बाद JoSAA 2022 चॉइस फिलिंग का ऑप्शन आएगा. अपनी चॉइस के हिसाब से इसे भरें.
  • JoSAA रजिस्ट्रेशन फॉर्म में भरे गए सभी विकल्पों की समीक्षा करें और उन्हें लॉक करें.

Adani की डील के बाद NDTV के शेयरों में जबरदस्त तेजी, बेचें खरीदें या बने रहें? क्या है एक्सपर्ट्स की राय

JoSAA 2022: काउंसलिंग में ये इंस्टीट्यूट होंगे शामिल

JoSAA काउंसलिंग 2022 में 114 इंस्टीट्यूट शामिल होंगे. इन संस्थानों में IIT, NIT, IIT GFTI और अन्य इंजीनियरिंग कॉलेज शामिल हैं. जिन आवेदकों को काउंसलिंग प्रक्रिया में सीटें आवंटित की जाएंगी, उन्हें अपने प्रवेश की पुष्टि के लिए प्रवेश शुल्क का भुगतान करना होगा.

ये इंस्टीट्यूट होंगे शामिलइंस्टीट्यूट्स की संख्या
IIT23
NIT31
IIIT26
अन्य-गवर्नमेंट फंडेड टेक्निकल इंस्टीट्यूट्स (अन्य-GFTI)29
IIEST Shibpur1

(इनपुट-इंडियन एक्सप्रेस)

Education Iit