scorecardresearch

JoSAA Counselling 2022: इंजीनियरिंग कॉलेजों में सीट अलॉटमेंट के चौथे दौर का रिजल्ट कल, यहां मिलेगी सारी जानकारी  

इंजीनियरिंग एडमिशन सीट अलॉटमेंट के राउंड 4 में जिन छात्रों के नाम शामिल होंगे, उन्हें 10 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक एडमिशन कन्फर्म करना होगा.

इंजीनियरिंग एडमिशन सीट अलॉटमेंट के राउंड 4 में जिन छात्रों के नाम शामिल होंगे, उन्हें 10 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक एडमिशन कन्फर्म करना होगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
JoSAA Counseling 2022, Joint Seat Allocation Authority, JoSAA, result, round 4 seat allocation, Candidates

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर राउंड 4 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट को देख और डाउनलोड कर सकते हैं

JoSAA Counselling 2022: देश के प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए सीट अलॉटमेंट के चौथे दौर के रिजल्ट का एलान कल यानी शनिवार 8 अक्टूबर को होगा. ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) शाम 5 बजे राउंड 4 के लिए सीट अलॉटमेंट के रिजल्ट घोषित करेगी. JEE Main और JEE Advanced की परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार अथॉरिटी की आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर लॉगिन करके अपने सीट अलॉटमेंट रिजल्ट को देख और डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें जेईई मेन की आवेदन संख्या और पासवर्ड का इस्तेमाल करते हुए लॉगिन करना होगा. राउंड 4 के सीट अलॉटमेंट रिजल्ट में जिन उम्मीदवारों के नाम शामिल होंगे, उन्हें 10 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक अपने डॉक्यूमेंट्स और फीस का भुगतान करके अपने एडमिशन कन्फर्म करना होगा.

हीरो मोटोकॉर्प का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, बुकिंग 10 अक्टूबर से शुरू, चेक करें लुक, प्राइस, फीचर समेत हर डिटेल

रिजल्ट चेक करने का तरीका 

Advertisment
  • आधिकारिक वेबसाइट  josaa.nic.in पर क्लिक करें.
  • राउंड 4 के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
  • जेईई मेन की आवेदन संख्या और पासवर्ड का इस्तेमाल करते हुए लॉगिन करें.
  • सीट अलॉटमेंट रिजल्ट स्क्रीन पर होगा.
  • रिजल्ट को चेक करके उसका प्रिंट आउट निकाल लें.

सरकार ने ‘क्रेडिट गारंटी स्कीम फॉर स्टार्टअप’ को दी मंजूरी, अब बिना झंझट के 10 करोड़ रुपये तक का लोन

इससे पहले सीट अलॉटमेंट के तीसरे दौर का रिजल्ट 3 अक्टूबर को घोषित किया गया था. इस साल JoSAA काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 12 सितंबर से शुरू हुई थी, जिसकी अंतिम तारीख 21 सितंबर थी. इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए काउसलिंग के कुल 6 दौर आयोजित किए जाएंगे. आखिरी दौर के लिए सीटों के एलोकेशन का रिजल्ट 16 अक्टूबर को जारी होगा. जेईई एडवांस्ड क्वालीफाई करने के बाद ही छात्र एडमिशन के लिए काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं. देश के कुल 114 इंजीनियरिंग कॉलेजों में सीटों का एलॉटमेंट JoSAA के जरिए होता है, जिनमें IIT, NIT, IIIT और GFTI जैसे प्रमुख संस्थान शामिल हैं.

Jee Main Iit