/financial-express-hindi/media/post_banners/Dd8uuWpmbJ1SWrf6Tw9r.jpg)
ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) ने आज से काउंसलिंग 2022 की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
JoSAA Counselling 2022: JEE Advanced की परीक्षा पास करने वाले छात्रों के लिए ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) ने आज से काउंसलिंग 2022 की प्रक्रिया शुरू कर दी है. ऐसे मे इंजीनियरिंग कोर्स में दाखिले के लिए दौड़ शुरू हो गई है. अब ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन एडवांस (JEE Advanced) के टॉप 1000 छात्रों के सामने सबसे बड़ा सवाल बेस्ट आईआईटी को चुनने का है. इस बारे में कोई भी फैसला छात्र अपनी रैंकिंग, पसंद और कोर्स की उपलब्धता के हिसाब से करते हैं. लेकिन पिछले साल के टॉपर्स ने किन संस्थानों को सबसे ज्यादा पसंद किया, यह जानना दिलचस्प है.
इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन JEE Advanced में टॉप 1000 रैंक होल्डर की पहली पसंद आईआईटी मुंबई (IIT-Bombay), आईआईटी दिल्ली (IIT-Delhi) और आईआईटी कानपुर (IIT-Kanpur) है. एक एनालिसिस में यह दावा किया गया है. संबंधित एनालिसिस 2016 से 2020 के बीच आयोजित JEE Advanced परीक्षा से जुड़ा है.
IIT-Bombay है टॉपर्स की पहली पसंद
सबसे दिलचस्प बात यह है कि टेक्निकल कालेजों की लिस्ट में आज भी JEE Advanced टॉपर्स के बीच IIT-Bombay का नाम सबसे पहले आता है. फिर दूसरे स्थान पर IIT-Delhi और तीसरे स्थान पर IIT-Kanpur का नाम है. हालांकि शिक्षा मंत्रालय द्वारा हर साल जारी नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिंग में इन इंजीनियरिंग कालेजों का आर्डर थोड़ा अलग रहता है. इस साल संबंधित रैंकिंग (India Rankings 2022: Engineering) देंखे तो IIT-Madras का नाम शीर्ष पर है. इसके बाद इस लिस्ट में IIT-Delhi, IIT-Bombay और IIT-Kanpur है.
पिछले 5 सालों में बदला टॉपर्स का रुझान
एनालिसिस के मुताबिक बीते पांच सालों में आईआईटी खड़गपुर (IIT-Kharagpur) और आईआईटी मद्रास (IIT-Madras) के प्रति JEE Advanced एंट्रेंस टापर्स का रूझान बदला है. 2016 से 2018 के बीच ज्यादातर टापर्स का चौथा विकल्प IIT Kharagpur रहा है. 2019 के बाद खड़गपुर की जगह चौथी पसंद IIT-Madras हो गई. 2019 में टॉप 1000 में से 107 स्टूडेंट्स ने IIT-Madras को चुना था और इसी साल 100 स्टूडेंट्स ने IIT-Kharagpur को चुना था.
Apple iPhone 14 Series: इन देशों में भारत से सस्ता होगा आईफोन 14, चेक करें कीमतों में कितना है अंतर
2020 में टॉप 1000 में से 188 स्टूडेंट्स ने IIT-Bombay और 168 ने IIT-Delhi को एडमिशन के लिए चुना था. इस साल IIT-Kanpur में 98 और IIT-Madras में 83 स्टूडेंट्स ने दिलचस्पी दिखाई थी. 2016 के बाद कुछ टापर्स ने आईआईटी हैदराबाद (IIT-Hyderabad) और आईआईटी इंदौर (IIT-Indore) में भी दिलचस्पी दिखाई. 2016 के आंकड़ों पर नजर डालें तो टॉप 1000 में से 19 ने IIT-Hyderabad को चुना और 2020 में यह आकड़ा बढ़कर 34 पहुंच गया. 2016 में केवल 3 टापर्स ने IIT-Indore में दिलचस्पी दिखाई थी. 2020 में यह आकड़ा बढ़कर 14 पहुंच गई.
इनके स्थापना पर एक नजर डालें तो 2008 में IIT-Hyderabad बना और 2009 में IIT-Indore की स्थापना हुई. ये दोनों सेकेंड जनरेशन आईआईटी UPA गवर्नमेंट के समय में तैयार की गई थी. अगर हम 2022 की बात करें तो इस साल सभी 23 आईआईटी में कुल 16,598 सीटों पर एडमिशन होना है. इनमें से 1,567 सीटें महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं.