/financial-express-hindi/media/post_banners/u5jUumBY1OxPj9GrGClm.jpg)
ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) ने एकेडमिक ईयर 2022-23 के लिए जोसा काउंसलिंग 2022 के राउंड-1 सीट अलॉटमेंट के नतीजे जारी कर दिए हैं.
JoSAA Counselling 2022 seat allotment list for round 1: ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) ने एकेडमिक ईयर 2022-23 के लिए जोसा काउंसलिंग 2022 के राउंड-1 सीट अलॉटमेंट के नतीजे जारी कर दिए हैं. जिन कैंडिडेट्स ने JoSAA 2022 राउंड 1 एलोकेशन प्रक्रिया में हिस्सा लिया था, वे अपना रिजल्ट JoSAA की ऑफिशियल वेबसाइट- josaa.nic.in पर चेक कर सकते हैं. बता दें कि केवल उन्हीं कैंडिडेट्स को JoSAA 2022 काउंसलिंग के लिए एलिजिबल माना जाता है जिन्होंने जेईई मेन और जेईई एडवांस 2022 परीक्षा उत्तीर्ण की है.
JoSAA 2022 काउंसलिंग अलग-अलग IIT, NIT, IIIT और GFTI में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है. जेईई मेन और जेईई एडवांस परीक्षा के परिणामों के आधार पर, कैंडिडेट्स को JoSAA 2022 में भाग लेने वाले संस्थानों में एक सीट दी जाएगी. JoSAA 2022 में कुल 114 संस्थानों ने हिस्सा लिया है.
JoSAA Counselling 2022: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं.
- Step 2: Tap on the link which reads “View Seat Allotment Result-Round 1”.
- इसके बाद, View Seat Allotment Result-Round 1 लिंक पर क्लिक करें.
- अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- आपका जोसा सीट अलॉटमेंट रिजल्ट -राउंड 1 2022 स्क्रीन पर आ जाएगा.
- इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य में उपयोग के लिए अपने राउंड 1 सीट आवंटन रिजल्ट का प्रिंटआउट रख लें.
इसके बाद, जिन कैंडिडेट्स को राउंड 1 अलॉटमेंट में सीट आवंटित की जाती है, वे 26 सितंबर को शाम 5 बजे तक एडमिशन के लिए ऑनलाइन रिपोर्ट कर सकते हैं. आवेदकों को काउंसलिंग शुल्क का भुगतान करना होगा और जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
JoSAA Counselling 2022: अहम डेट्स
JoSAA काउंसलिंग राउंड 2 सीट आवंटन लिस्ट 28 सितंबर को जारी की जाएगी. इसके बाद तीसरे राउंड की सीट अलॉटमेंट लिस्ट 3 अक्टूबर को, चौथे राउंड की 8 अक्टूबर को, पांचवें राउंड की 12 अक्टूबर और छठे राउंड की सीट आवंटन लिस्ट 16 अक्टूबर को जारी की जाएगी. JoSAA काउंसलिंग इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) समेत कई अन्य संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.