/financial-express-hindi/media/post_banners/FcEnrlb2S2dnbPSmmmpR.jpg)
ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी ने आज JoSAA काउंसलिंग 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
JoSAA Counselling 2022: ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी ने आज JoSAA काउंसलिंग 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. उम्मीदवार आज सुबह 10 बजे से ऑफिशियल वेबसाइट - josaa.nic.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. केवल वे उम्मीदवार जिन्होंने JEE मेन और JEE एडवांस 2022 को पास किया है, वे ही JoSAA काउंसलिंग के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. JoSAA 2022 काउंसलिंग के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 सितंबर है.
Tamilnad Mercantile Bank IPO: अलॉट होने वाले हैं शेयर, आपको मिले या नहीं, ऐसे चेक करें ऑनलाइनॉ
JoSAA Counselling 2022: ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले JoSAA 2022 की ऑफिशियल वेबसाइट – josaa.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद 'Registration and choice filling' लिंक पर क्लिक करें.
- जरूरी जेईई मेन / एडवांस डिटेल भरकर करके लॉगिन करें.
- आपकी डिटेल स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगी.
- अब वेरिफाई करने के बाद, “सबमिट” बटन पर टैप करें.
- इंस्टीट्यूट्स और कोर्स का पसंदीदा विकल्प दर्ज करें.
- फाइनल डेट से पहले अपनी प्रिफरेंस को लॉक करें.
Vivo V25 15 सितंबर को होगा लॉन्च, V25 Pro की तरह मिलेगा कलर चेंजिंग बैकपैनल और 50MP का सेल्फी कैमरा
JoSAA Counselling 2022: जरूरी डेट्स
शेड्यूल के मुताबिक, राउंड वन सीट एलोकेशन 23 सितंबर को जारी किया जाएगा, जबकि राउंड 2 सीट एलोकेशन की प्रक्रिया 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी. राउंड 3 की प्रक्रिया 3 से 7 अक्टूबर तक, राउंड 4 की प्रक्रिया 8 से 11 अक्टूबर तक, राउंड 5 की प्रक्रिया 12 से 15 अक्टूबर तक और राउंड 6 की प्रक्रिया 16 से 17 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी. JoSAA 2022 रजिस्ट्रेशन अलग-अलग IIT, NIT, IIIT और GFTI में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है. जेईई मेन और जेईई एडवांस परीक्षा के परिणामों के आधार पर, उम्मीदवारों को JoSAA 2022 भाग लेने वाले संस्थानों में एक सीट दी जाएगी. JoSAA 2022 में कुल 114 संस्थानों ने हिस्सा लिया है.