scorecardresearch

KVS Recruitment 2022 : केवीएस में 6990 पदों पर निकली भर्ती, 5 दिसंबर से कर सकेंगे अप्लाई

KVS में टीचिंग और नॉन टीचिंग मिलाकर कुल 6990 पदों पर भर्ती निकली है. उम्मीदवार 5 दिसंबर से 26 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर सकेंगे.

KVS में टीचिंग और नॉन टीचिंग मिलाकर कुल 6990 पदों पर भर्ती निकली है. उम्मीदवार 5 दिसंबर से 26 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर सकेंगे.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
kvs

पीजीटी की परीक्षा 14 विषयों के लिए और 9 विषयों के लिए टीजीटी परीक्षा आयोजित होगी. (Express photo by Jasbir Malhi/ Representative Image)

KVS Recruitment 2022 : केंद्रीय विद्यालय संगठन यानी केवीएस (KVS) में टीचिंग और नॉन टीचिंग मिलाकर कुल 6990 पदों पर भर्ती निकली है. शुक्रवार को केंद्रीय विद्यालय संगठन ने इसकी घोषणा की है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभिन्न पदों पर तैनाती के लिए भर्ती प्रक्रिया में 5 दिसंबर से आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई करने की अंतिम तारीख 26 दिसंबर 2022 है. उम्मीदवार केवीएस की अधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. सुझाव है कि आवेदन करने से पहले संबंधित भर्ती विज्ञापन में योग्यता, भर्ती प्रक्रिया समेत तमाम डिटेल देख लें. भर्ती परीक्षा की तारीख नियत समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित की जाएगी.

पीजीटी की 14 और टीजीटी की 9 विषयों के लिए होगी परीक्षा

खाली पदों की संख्या अस्थायी हैं ये आवश्यकता के अनुसार घट या बढ़ या सकती है. विज्ञापन में शामिल विभिन्न पदों के लिए योग्यता अलग है. साथ ही आयु सीमा और पे-स्केल भी भिन्न हैं. पीजीटी की परीक्षा 14 विषयों के लिए और 9 विषयों के लिए टीजीटी परीक्षा आयोजित होगी. केवीएस कर्मचारियों के लिए कोई आयु सीमा नहीं है. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु में 5 वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष की छूट है. किसी भी कैटेगरी से ताल्लुक रखने वाली महिला को टीचिंग पद पर दावेदारी के लिए अधिकतम आयु में 10 साल की छूट का प्रावधान है. आयु सीमा छूट समेत भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए संबंधित विज्ञापन देखें.

Advertisment

IRMSE 2023: रेलवे मैनेजमेंट सर्विस की भर्ती परीक्षा में बड़ा बदलाव, अब UPSC अलग से कराएगा एग्जाम, चेक डिटेल

सीबीटी मोड में होगी भर्ती परीक्षा

भर्ती परीक्षा कंप्यूटर आधारित सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी. एक बार चयनित होने के बाद उम्मीदवारों को केवीएस की जरूरक के अनुसार देश भर में कहीं भी तैनात किया जा सकता है. देश भर में कुल 1252 केवी और विदेश में 3 हैं.

Gujarat Election 2022: पीएम मोदी पर ‘रावण’ वाली टिप्पणी पर खड़गे की सफाई, बोले- मेरे बयान का दुरुपयोग कर रही है भाजपा

इन पदों पर होगी भर्ती

इन 14 पदों पर नियुक्ति के लिए केवीएस भर्ती परीक्षा आयोजित कराएगा.- असिस्टेंट कमिश्नर (52), प्रिंसिपल (239), वाइस प्रिंसिपल (203), फाइनेंस ऑफिसर (6), असिस्टेंट सिविल इंजीनियर (2), पीजीटी (1409), टीजीटी (3176), लाइब्रेरियन (355), पीआरटी म्यूजिक (303), असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (156), हिंदी ट्रांसलेटर (11), सीनियर सेक्रेटरी असिस्टेंट (322), स्टेनोग्राफर ग्रेड II (54) और जूनियर सेक्रेटरीएट असिस्टेंट के 702 पदों पर तैनाती के लिए भर्ती प्रक्रिया चलेगी.

Jobs 2 Jobs Kendriya Vidyalaya