scorecardresearch

Bima Sakhi : बीमा सखी बनने का सबसे बड़ा फायदा, बैचलर डिग्री होने पर खुल जाएगा विकास अधिकारी बनने का रास्ता

LIC Bima Sakhi Yojana: एलआईसी में बीमा सखी बनने वाली बैचलर पास महिलाओं के लिए तीन साल की ट्रेनिंग के बाद विकास अधिकारी बनने का रास्ता खुल जाएगा. यहां डिटेल पढ़िए.

LIC Bima Sakhi Yojana: एलआईसी में बीमा सखी बनने वाली बैचलर पास महिलाओं के लिए तीन साल की ट्रेनिंग के बाद विकास अधिकारी बनने का रास्ता खुल जाएगा. यहां डिटेल पढ़िए.

author-image
Mithilesh Kumar
एडिट
New Update
LIC Q1 results, LIC profit FY26, LIC premium income, LIC new business value, LIC Q1 FY26 performance, LIC PAT growth, LIC quarterly earnings, एलआईसी तिमाही नतीजे,

Bima Sakhi LIC: एलआईसी में बीमा सखी बनने के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. (Image: REUTERS)

If Bima Sakhi have bachelor degree the path to becoming LIC Development Officer will open: एलआईसी की बीमा सखी योजना के तहत लाखों महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से शुरू हुई है. इस योजना के तहत 2 लाख महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है. बीमा सखी योजना के तहत 10वीं पास लड़कियों और महिलाओं को ट्रेंड किया जाएगा और उन्हें पहले तीन साल तक वित्तीय मदद भी दी जानी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी सोमवार को योजना की शुरूआत करने हुए कहा कि बीमा सखियों का योगदान पैसे कमाने के अलावा और भी बहुत कुछ होगा. उन्होंने कहा कि भारत में ‘सबके लिए बीमा’ ही हमारा लक्ष्य है. सामाजिक सुरक्षा और गरीबी को जड़ से मिटाने के लिए यह जरूरी है. पीएम मोदी ने कहा कि बीमा सखियां सबके लिए बीमा के मिशन को मजबूत करेंगी.

बीमा सखी बनने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे महिलाओं के लिए एलआईसी में विकास अधिकारी बनने की राह आसान हो सकती है. हालांकि यह सुनहरा मौका उन बीमा सखियों को मिलेगा जिनके पास 10वीं के अलावा 12वीं और बैचलर की डिग्री होगी.

Advertisment

 एलआईसी की बीमा सखी योजना क्या है?

एलआईसी की बीमा सखी योजना उन 10वीं महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए डिजाइन की गई है जो कम से कम 18 साल और अधिकतम 70 साल की उम्र की है. वित्तीय साक्षरता और बीमा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए उन्हें पहले तीन वर्षों के लिए विशेष प्रशिक्षण और मानदेय दिया जाएगा. ट्रेनिंग के बाद बीमा सखी एलआईसी महिला करियर एजेंट के रूप में काम कर सकती हैं. इसके अलावा बैचलर पास बीमा सखियों को एलआईसी में विकास अधिकारी बनने का भी मौका मिलेगा.

Also read : LIC Bima Sakhi: एलआईसी में बीमा सखियों की कैसे होगी भर्ती? फुल डिटेल

कौन है योग्य

  • एलआईसी की बीमा सखी योजना सिर्फ शिक्षित महिलाओं के लिए हैं.
  • बीमा सखी बनने के लिए महिलाओं के पास कम से कम 10वीं पास सर्टिफिकेट होना जरूरी है.
  • कम के कम 18 साल और अधिकतम 70 साल तक की 10वीं महिलाएं बीमा सखी बन सकती हैं 
  • जिन महिलाओं के पास बैचलर की डिग्री है, तीन साल की ट्रेनिंग के बाद उन्हें एलआईसी में विकास अधिकारी बनने मौका का मिलेगा.

Also read : Free Aadhaar Update: आपने अबतक आधार में डाक्युमेंट अपडेट कराया या नहीं, 14 दिसंबर है लास्ट डेट

किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

  • 10वीं पास सर्टिफिकेट (Matric Certificate/10+2 Pass Marksheet/Bachelar Degree)
  • PAN
  • आधार कार्ड
  • लेटेस्ट फोटो और हस्ताक्षर
  • कैंसल चेक

उपरोक्त तीनों कागजात महिला उम्मीदवार द्वारा सेल्फ अटेस्टेड होनी चाहिए. अप्लाई करते समय अधूरी या गलत जानकारी भरने पर आवेदन रिजेक्ट हो सकते हैं.

कैसे करें अप्लाई

एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट https://licindia.in/lic-s-bima-sakhiपर बीमा सखी भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन लिंक भी उपलब्ध है. अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स अपनाएं.

  • सबसे पहले एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट https://licindia.in/lic-s-bima-sakhi पर जाएं.
  • अब सबसे नीचे नजर आ रहे Click here for Bima Sakhi एक्विव लिंक पर क्लिक करें
  • उसके बाद अपना नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, इमेल आईडी, पता भरें.
  • अब अगर आप LIC इंडिया के किसी एजेंट/डेवलपमेंट ऑफिसर/कर्मचारी/मेडिकल एक्सामिनर से ताल्लुक रखते हैं तो उसकी जानकारी दें और आखिर में कैप्चा कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.

अब अगले फेज में राज्य और जिला का चयन होगा. इसे भरकर "Next" बटन पर क्लिक करें.

उसके बाद जिले के तहत आने वाली शाखाओं के नाम दिखाई देंगे. उस शाखा का चुनाव करें जहां आप कार्य करना चाहती हैं और "Submit Lead Form" पर क्लिक करें.

फॉर्म सबमिट करने के बाद स्क्रीन पर एक मैसेज नजर आएगा और एप्लिकेशन भरने के दौरान दिए गए मोबाइल नंबर पर भी मैसेज आएगी.

इसके अलावा अपने नजदीकी रीजनल एलआईसी ऑफिस या शाखा से संपर्क कर बीमा सखी योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Also read : Manage Your Money : आमदनी, खर्च और बचत में संतुलन बनाना हुआ मुश्किल? आपकी मदद में हाजिर है 50-30-20 का ये आसान रूल

कैसे होगा चयन

नोएडा स्थित एलआईसी शाखा के एक अधिकारी ने फाइनेंशियल एक्सप्रेस के साथ बातचीत में बताया कि एलआईसी की योजना के तहत 10वींं पास महिलाएं बीमा सखी बन सकती है. हालांकि इसके उन्हें अपने नजदीकी एलआईसी शाखा पर उपरोक्त दस्तावेजों के साथ संपर्क करना होगा. उन्होंने कहा कि बीमा सखी बनने के लिए अप्लाई किए महिलाओं को एक सामान्य टेस्ट देना होगा, जो एलआईसी द्वारा कराई जाएगी. इस टेस्ट में कुल 50 सवाल पूछे जाएंगे, जो MCQ बेस्ड होंगे. हर सवाल के लिए चार विकल्प दिए गए होंगे. उम्मीदवारों को हर एक सवाल के लिए दिए गए विकल्पों में से सही को लिखना है. इस परीक्षा के लिए कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. यानी गलत जवाब के लिए मार्क्स नहीं कटेंगे और सही जवाब पर उम्मीदवार को अंक मिलेंगे. इस टेस्ट को पास करने के लिए महिला उम्मीदवारों को 17 सवालों के सही जवाब लिखने होंगे. यानी 33 फीसदी स्कोर करने वाली महिलाएं इस परीक्षा में सफल मानी जाएंगी. जिसके बाद उनकी ट्रेनिंग कराई जाएगी.

Lic