scorecardresearch

Maharashtra Board 10th Result 2025 Live Updates: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 94.10% बच्चे सफल, कोंकण डिवीजन बना टॉपर

Maharashtra Board SSC 10th Result 2025 at mahresult.nic.in Live Updates: महाराष्ट्र बोर्ड आज दोपहर 1 बजे सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट यानी 10वीं क्लास के नतीजों का एलान करेगा.

Maharashtra Board SSC 10th Result 2025 at mahresult.nic.in Live Updates: महाराष्ट्र बोर्ड आज दोपहर 1 बजे सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट यानी 10वीं क्लास के नतीजों का एलान करेगा.

author-image
Mithilesh Kumar
एडिट
New Update
Maharashtra Board SSC Class 10th Result 2025 mahresult.nic.in, sscresult.mkcl.org Live Updates, SSC Online Results for 2025

Photograph: (Web/MSBSHSE)

mahresult.nic.in Maharashtra SSC Class 10th Result 2025 Live Updates:महाराष्ट्र बोर्ड ( Maharashtra Board) अब से कुछ ही घंटे बाद सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट यानी 10वीं क्लास के नतीजे (Exam Results) जारी करेगा. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक एसएससी रिजल्ट 2025 यानी 10वीं क्लास रिजल्ट आज 13 मई को दोपहर 1 बजे जारी किया जाएगा. रिजल्ट आने के बाद बच्चे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sscresult.mahahsscboard.in, sscresult.mkcl.org, mahresult.nic.in पर MSBSHSE SSC परिणाम 2025 देख सकते हैं.

वे डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट results.digilocker.gov.in या डिजिलॉकर ऐप के जरिए अपनी मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. एसएससी छात्र अपने रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट, डिजीलॉकर सुविधा के अलावा एसएमएस और education.indianexpress पोर्टल के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. आज 13 मई को दोपहर 1 बजे राज्य बोर्ड कार्यालय द्वारा आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में 10वीं की नतीजों की घोषणा की जाएगी.

Maharashtra SSC Result 2025: कैसे चेक करें रिजल्ट

Advertisment

सबसे पहले महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक पोर्टल mahresult.nic.in या mahahsscboard.in पर जाएं.

अब स्क्रीन पर नजर आ रहे “SSC Class 10th Result 2025” एक्टिव लिंक पर क्लिक करें.

अब जरूरी डिटेल जैसे एसएससी बोर्ड परीक्षा सीट नंबर और मदर फर्स्ट नेम भरें. और व्यू रिजल्ट बटन पर क्लिक करें.

ऐसा करने के बाद MSBSHSE 10वीं क्लास रिजल्ट 2025 आपकी स्क्रीन पर नजर आएगा.

सभी डिटेल को सावधानी पूर्वक चेक करें.

अब रिजल्ट को डाउनलोड और सेव कर ले. आप चाहें तो प्रिंट भी निकलवा सकते हैं.

छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि यह प्रॉविजनल मार्कशीट है. महाराष्ट्र राज्य बोर्ड के बच्चों को कक्षा 10 परीक्षा की मार्कशीट की ओरिजनल प्रति स्कूलों से मिलेगी.

कितने बच्चों ने दी है परीक्षा

21 फरवरी से 17 मार्च के बीच आयोजित की गई एसएससी परीक्षाओं में 16 लाख से ज़्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया था. 8.6 लाख पुरुष छात्र और 7.47 लाख महिला उम्मीदवार अपने नतीजों का इंतज़ार कर रहे हैं.

महाराष्ट्र राज्य बोर्ड परीक्षा परिणाम 2025 को एसएमएस के जरिए भी देख सकते हैं. इंटरनेट न चलने या वेबसाइट क्रैश करने की स्थिति में बच्चे 56263 पर एसएमएस भेज सकते हैं. कक्षा 12 (HSC) का परिणाम पहले ही 5 मई 2025 को घोषित किया जा चुका है. महाराष्ट्र बोर्ड SSC रिजल्ट 2025 की मार्कशीट mahresult.nic.in, sscresult.mkcl.org और sscresult.mahahsscboard.in जैसी आधिकारिक वेबसाइट्स से डायरेक्ट लिंक के माध्यम से डाउनलोड की जा सकती है.

  • May 13, 2025 12:46 IST

    mahahsscboard.in, Maharashtra SSC 10th Result 2025 Live: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिज़ल्ट 2025 कैसे देखें

    सबसे पहले mahresult.nic.in वेबसाइट पर जाएं.

    वहां "Maharashtra SSC Result 2025" वाले लिंक पर क्लिक करें.

    अब अपना रोल नंबर और माँ का पहला नाम दर्ज करें.

    फिर "View Result" बटन पर क्लिक करें.

    आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखेगी, आप चाहें तो इसे डाउनलोड कर सकते हैं.



  • May 13, 2025 12:17 IST

    mahahsscboard.in, Maharashtra SSC 10th Result 2025 Live: कोकण डिवीजन सबसे अव्वल

    बेस्ट परफार्मे करने वाले ये रहे डिविजन

    • कोकण डिवीजन: 98.82%

    • कोल्हापुर डिवीजन: 96.78%

    • मुंबई डिवीजन: 95.84%



  • May 13, 2025 12:16 IST

    mahahsscboard.in, Maharashtra SSC 10th Result 2025 Live: 10वीं में बच्चियों ने मारी बाजी

    लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा

    • लड़कियों का पास प्रतिशत: 96.14%

    • लड़कों का पास प्रतिशत: 92.31%



  • May 13, 2025 12:15 IST

    mahahsscboard.in, Maharashtra SSC 10th Result 2025 Live: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 94.10% बच्चे पास

    महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 17 मार्च 2025 तक हुई थी. इस बार कुल 94.10% छात्र पास हुए हैं, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 95.81% था.



  • May 13, 2025 09:52 IST

    mahahsscboard.in, Maharashtra SSC 10th Result 2025 Live: 2024 में कितनों ने छोड़ दी थी परीक्षा, कितने हुए फेल?

    पिछले साल कुल 15,49,326 बच्चों ने 10वीं की परीक्षा दी थी. इनमें से 14,84,431 बच्चों ने सफलता हासिल की. यानी 64,895 इस साल परीक्षा में फेल हो गए थे. बात करें एग्जान छोड़ देने वाले बच्चों की, तो 2024 महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी परीक्षा के लिए कुल 15,60,154 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 10,828 बच्चे परीक्षा में नहीं बैठे थे. यानी इन बच्चों ने एसएससी की बोर्ड परीक्षा छोड़ दी थी.



  • May 13, 2025 09:44 IST

    mahahsscboard.in, Maharashtra SSC 10th Result 2025 Live: पिछले साल कितना रहा पासिंग परसेंटेज

    पिछले साल महाराष्ट्र बोर्ड (MSBSHSE) ने कक्षा 10वीं (SSC) का रिजल्ट 27 मई 2024 को घोषित किया था. उस साल कुल पासिंग परसेंटज 95.81% रहा, जो 2023 के मुकाबले 1.98% ज्यादा था.



  • May 13, 2025 09:41 IST

    mahahsscboard.in, Maharashtra SSC 10th Result 2025 Live: पिछले साल कैसा रहा रिजल्ट?

    पिछले साल महाराष्ट्र एसएससी परीक्षा के लिए कुल 15,60,154 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 15,49,326 छात्रों ने परीक्षा दी और 14,84,431 छात्र पास हुए. लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 97.21% रहा, जबकि लड़कों का 94.56%.



  • May 13, 2025 08:58 IST

    Maharashtra Board SSC Result 2025 Live: सप्लिमेंटरी एग्जाम के लिए कब से शुरू होंगे आवेदन?

    जून-जुलाई 2025 में तय एसएससी सप्लिमेंटरी एग्जाम के लिए आवेदन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से गुरुवार, 15 मई 2025 से ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे. महाराष्ट्र एसएससी परीक्षाएं निम्नलिखित माध्यम से ली जा सकती हैं:

    – दोबारा परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी (जो पहले असफल हुए थे)

    – वर्ग सुधार अभ्यर्थी

    – निजी अभ्यर्थी



  • May 13, 2025 08:54 IST

    Maharashtra Board SSC Result 2025 Live: रिजल्ट के लिए क्या-क्या है वेबसाइट्स

    महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी रिजल्ट के लिए ये हैं वेबसाइट्स
    • mahresult.nic.in
    • sscresult.mkcl.org
    • sscresult.mahahsscboard.in
    • results.digilocker.gov.in



  • May 13, 2025 07:37 IST

    Maharashtra Board 10th Result 2025 Live Updates: आधिकारिक वेबसाइट न खुलने पर कैसे देख सकेंगे रिजल्ट?

    लेटेस्ट पोस्ट के जरिए डिजिलॉकर प्लेटफार्म की ओर से कहा गया है कि महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट 13 मई 2025 को दोपहर 1 बजे घोषित होगा. छात्र अपना रिजल्ट DigiLocker की आधिकारिक वेबसाइट results.digilocker.gov.in या ऐप पर अपने नतीजे देख सकते हैं. 



  • May 13, 2025 07:35 IST

    Maharashtra SSC 10th Result 2025 Live Updates: असली मार्कशीट कहां और कब मिलेगी?

    13 मई दोपहर 1 बजे के बाद कक्षा 10वीं की डिजिटल मार्कशीट ऑनलाइन उपलब्ध होगी. हालांकि, असली (हार्ड कॉपी) मार्कशीट कुछ दिनों बाद स्कूलों के जरिए वितरित की जाएगी. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे बोर्ड द्वारा मार्कशीट भेजे जाने के बाद अपने-अपने स्कूलों से मूल दस्तावेज समय पर जाकर प्राप्त करें.



  • May 13, 2025 07:32 IST

    Maharashtra SSC 10th Result 2025 Live Updates: कब कराई गई थी परीक्षा?

    2025 की परीक्षा डेटशीट के अनुसार, महाराष्ट्र राज्य बोर्ड (MSBSHSE) की कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं शैक्षणिक वर्ष 2024–25 के लिए 21 फरवरी से 17 मार्च के बीच आयोजित की गईं. इस बार की परीक्षा पिछले साल 2024 की तुलना में पहले कराई गईं, जब परीक्षाएं 1 मार्च से 26 मार्च तक हुई थीं. यह बदलाव रिजल्ट जल्दी घोषित करने और प्रोसेसिंग तेज़ करने के उद्देश्य से किया गया था.



  • May 13, 2025 07:31 IST

    Maharashtra SSC 10th Result 2025 Live Updates: रिजल्ट देखने के लिए जरूरी डिटेल

    SSC 2025 का रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और माता का पहला नाम ठीक उसी तरह दर्ज करना होगा, जैसे वह महाराष्ट्र कक्षा 10 के एडमिट कार्ड पर लिखा है. ये जानकारी सही तरीके से रिजल्ट वेबसाइटों पर भरनी जरूरी है, ताकि आधिकारिक परिणाम जारी होते ही छात्र अपनी प्रोविजनल डिजिटल मार्कशीट तुरंत देख और डाउनलोड कर सकें.



  • May 13, 2025 07:30 IST

    Maharashtra SSC 10th Result 2025 Live Updates: आज आएगा महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

    महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) आज, 13 मई 2025 को कक्षा 10 (SSC) के नतीजे घोषित करेगा. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना स्कोर mahresult.nic.in, sscresult.mkcl.org, sscresult.mahahsscboard.in और results.digilocker.gov.in जैसी आधिकारिक वेबसाइटों पर देख सकेंगे. इसके अलावा, इंडियन एक्सप्रेस भी अपने पोर्टल के ज़रिए रिजल्ट दिखाएगा, जिसके लिए छात्रों को पहले से रजिस्ट्रेशन कराना होगा. लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.



Maharashtra Board Exam Results