/financial-express-hindi/media/post_banners/qx3TC30HLDCrPpk44gwy.jpg)
फर्स्ट ईयर जूनियर कॉलेज (FYJC) में एडमिशन चाहने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है.
Maharashtra FYJC Admission: फर्स्ट ईयर जूनियर कॉलेज (FYJC) में एडमिशन चाहने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है. अगर कोई स्टूडेंट अपने पहले पसंदीदा कॉलेजों (Preferred Colleges) में सीट आवंटित होने के बाद एडमिशन कन्फर्म करने में विफल रहता है, तो इस स्थिति में अब उन्हें केवल अगले राउंड में हिस्सा लेने से रोका जाएगा न कि पूरी प्रक्रिया से. पिछले साल तक, इन स्टूडेंट्स को एडमिशन सिस्टम से बाहर कर दिया जाता था और उन्हें पूरी प्रवेश प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आयोजित होने वाले एक स्पेशल राउंड का इंतजार करना पड़ता था.
आम तौर पर, इन तीन स्थितियों में एक उम्मीदवार को एडमिशन सिस्टम से बाहर किया जा सकता है – अगर किसी स्टूडेंट को आवंटित सीट पहले पसंदीदा कॉलेज में हो और वह एडमिशन कन्फर्म करने में विफल हो जाए, कन्फर्म एडमिशन को रद्द कर दिया जाए या अगर दिए गए समय में जरूरी रिकॉर्ड प्रस्तुत न किया जाए तो कॉलेज उस स्टूडेंट का एडमिशन रिजेक्ट कर सकता है.
एडमिशन सिस्टम से नहीं किया जाएगा बाहर
ऑनलाइन FYJC एडमिशन प्रोसेस आयोजित करने वाले डिप्टी डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन ने बताया कि एक कैंडिडेट को एडमिशन कन्फर्म करना जरूरी है, अगर आवंटित सीट उसके पसंदीदा कॉलेजों में है. नियम वही है लेकिन सजा कम हो गई है. इससे पहले, उन्हें तुरंत एडमिशन सिस्टम से बाहर कर दिया जाता था. लेकिन अब उन पर बाद में विचार किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि इससे आवेदकों को अपनी पसंद के कॉलेज में प्रवेश लेने के अधिक अवसर मिलेंगे.
कैंडिडेट्स ध्यान दें कि एडमिशन फॉर्म का पार्ट 2, जिसमें उम्मीदवारों को वरीयता क्रम में अपनी पसंद के कॉलेज का नाम भरना है, 22 जुलाई से खोला जाएगा. वहीं, कॉमन एडमिशन प्रोसेस (CAP) राउंड, जिसमें सीटें आवंटित की जाती हैं, CBSE के नतीजे आने के बाद शुरू होंगी. SSC परिणाम 17 जून को घोषित किया गया था, जबकि ICSE रिजल्ट रविवार 17 जुलाई को घोषित किया गया था.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us