/financial-express-hindi/media/media_files/2025/09/13/mp-police-constable-bharti-2025-09-13-23-09-57.jpg)
मध्य प्रदेश पुलिस में 7500 कांस्टेबलों की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया सोमवार 15 सितंबर से शुरू होगी. (Image : IE File)
MP Police Constable Recruitment 2025: मध्य प्रदेश पुलिस में 7,500 कांस्टेबलों की भर्ती निकली है. एमपी एंप्लाई सेलेक्शन बोर्ड पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए रविवार को विज्ञापन जारी करेगी. बोर्ड की ओर से बताया गया है कि इस भर्ती से जुड़ी विस्तृत नियम और गाइडलाइन ESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर अपलोड कर दिए गए है. मध्य प्रदेश सरकार के जन संपर्क विभाग ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से यह जानकारी दी है.
कब से खुलेगी रजिस्ट्रेशन विंडो
मध्यप्रदेश पुलिस में होने वाली कुल 7,500 कांस्टेबलों की भर्ती के लिए होने वाली इस परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन 15 सितंबर से शुरू होगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 29 सितंबर 2025 तक अप्लाई कर सकेंगे. उम्मीदवारों को आवेदन में सुधार का मौका रजिस्ट्रेशन विंडो खुलने के पहले दिन मिलेगी. वहीं, अगर किसी उम्मीदवार से एप्लीकेशन में कोई गलती हो जाती है तो उसके सुधार के लिए करेक्शन विंडो 4 अक्टूबर 2025 तक खुली रहेगी.
कितनी है एप्लीकेशन फीस
एमपी जनसंपर्क विभाग के मुताबिक कांस्टेबल भर्ती परीक्षा-2025 के लिए आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार अलग-अलग निर्धारित किया गया है. अनारक्षित (UR) वर्ग के लिए शुल्क 500 रुपये प्रति पेपर है, जबकि मध्यप्रदेश निवासी SC/ST/OBC/EWS उम्मीदवारों के लिए यह 250 रुपये प्रति पेपर रखा गया है. वहीं, विभागीय (Departmental) उम्मीदवारों में सामान्य वर्ग को 200 रुपये और आरक्षित वर्ग को 100 रुपये शुल्क देना होगा. इसके अलावा, ऑनलाइन आवेदन करते समय MP-Online पोर्टल शुल्क भी अलग से देना होगा — 60 रुपये यदि आवेदन कियोस्क से किया जा रहा है और 20 रुपये यदि रजिस्टर्ड सिटीजन लॉगिन के जरिए आवेदन किया जा रहा है. उम्मीदवारों को सलाह है कि वे शुल्क जमा करते समय इन अतिरिक्त पोर्टल चार्जेज को भी ध्यान में रखें.
कब से शुरू हो रही परीक्षा?
रजिस्ट्रेशन और करेक्शन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मध्यप्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा एक से अधिक फेज में हो सकती है. एक्स पर जारी पोस्ट के अनुसार, लिखित परीक्षा की शुरुआत 30 अक्टूबर 2025 से होगी.
राज्य के लिए किन शहरों में कराई जाएगी
मध्यप्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की प्रतियोगी परीक्षा राज्य के 11 प्रमुख शहरों में आयोजित की जाएगी. जिनमें राजधानी भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रीवा, रतलाम, सागर, सतना, सीधी और उज्जैन जैसे शहरों के नाम शामिल है. इस भर्ती से जुड़ी विस्तृत नियम और गाइडलाइन 13 सितंबर 2025 को ESB की आधिकारिक वेबसाइट www.esb.mp.gov.in पर अपलोड कर दिए गए हैं. उम्मीदवारों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले नियम-पुस्तिका ध्यान से पढ़ लें और उसी के अनुसार फॉर्म भरें.
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (ESB) ने 7,500 पुलिस कांस्टेबल पदों पर सीधी भर्ती के लिए “कांस्टेबल भर्ती परीक्षा-2025” की घोषणा की है और इसका आधिकारिक विज्ञापन 14 सितंबर 2025 को जारी होगा. यानी आज किसी भी वक्त भर्ती विज्ञापन सामने आ सकता है.