/financial-express-hindi/media/post_banners/pedS2hNpLXevKqjsZL2f.jpg)
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखों का एलान कर दिया है.
MPBSE Class 10, 12 board exams 2023: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखों का एलान कर दिया है. कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 13 फरवरी, 2023 से आयोजित की जाएंगी. राज्य के शिक्षा मंत्री ने इसकी घोषणा की है. इसके तहत, थ्योरी परीक्षा 1 से 31 मार्च के बीच होगी जबकि प्रैक्टिकल परीक्षा 13 से 28 फरवरी के बीच आयोजित की जाएंगी.
शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की बोर्ड परीक्षायें 13 फरवरी 2023 से प्रारंभ होंगी।
— इन्दरसिंह परमार (@Indersinghsjp) November 4, 2022
प्रायोगिक परीक्षायें 13 से 28 फरवरी 2023 एवं सैद्धान्तिक परीक्षायें 01 मार्च से 31 मार्च 2023 तक होंगी।
मध्यप्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने ट्वीट करते हुए कहा, 'माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 13 फरवरी 2023 से शुरू होंगी. प्रैक्टिकल परीक्षा 13 से 28 फरवरी 2023 तक और थ्योरी परीक्षा 1 मार्च से 31 मार्च 2023 तक होगी.
वेबसाइट पर जल्द जारी होंगी पूरी डिटेल
डेटशीट और एग्जाम टाइमिंग से जुड़ी जानकारी जल्द ही स्टेट बोर्ड द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट – mpbse.nic.in पर जारी की जाएगी. इस साल दोनों कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षा पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी. छात्रों का मूल्यांकन 10 फीसदी सिलेबस के आधार पर किया जाएगा.