/financial-express-hindi/media/post_banners/iHZPuOvGO4TlyDxxMjFM.jpg)
मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी (वोकेशनल) बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए डेटशीट जारी कर दी है. फोटो-इंडियन एक्सप्रेस
MPBSE Board Exam datesheet 2023: मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी (वोकेशनल) बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए डेटशीट जारी कर दी है. इसके साथ ही, डिप्लोमा इन प्री-स्कूल एजुकेशन (DPSE) और फिजिकल एजुकेशन ट्रेनिंग की डेटशीट भी ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जारी किया गया है.
15 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा
माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2023 की तिथि जारी#ExamTime#JansamparkMPpic.twitter.com/P0Hoigl4UX
— School Education Department, MP (@schooledump) October 4, 2022
परीक्षा फरवरी के मध्य से शुरू होगी और मार्च के अंत तक चलेगी. प्रैक्टिकल एग्जामिनेशन 13 फरवरी, 2023 से शुरू होगी और 25 मार्च, 2023 को समाप्त होगी. वहीं, थ्योरी एग्जाम 15 फरवरी से 20 मार्च के बीच आयोजित की जाएगी. ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा गया है कि परीक्षाओं के लिए अलग से डेट शीट जारी की जाएगी. 2023 की परीक्षा पहले की तरह ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी.
पिछले साल कैसे रहे थे नतीजे?
पिछले साल, कक्षा 12 के लिए ओवरऑल पास परसेंटेज 72.72 प्रतिशत था, जबकि कक्षा 10 का पास परसेंटेज कम रहा, जिसमें आधे से अधिक परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. इसका कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 59.54 प्रतिशत रहा. पिछले साल लड़कियों ने लड़कों को पछाड़कर 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में टॉप किया था.