scorecardresearch

MPBSE Board Exams 2023: कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का टाइम-टेबल बदला, कब से कब तक होगा एग्जाम?

MPBSE Board Exams 2023: शेड्यूल में बदलाव के बाद हाई स्कूल सर्टिफिकेट या कक्षा 10 की परीक्षा 1 मार्च 2023 से शुरू होगी और 27 मार्च 2023 को समाप्त होगी.

MPBSE Board Exams 2023: शेड्यूल में बदलाव के बाद हाई स्कूल सर्टिफिकेट या कक्षा 10 की परीक्षा 1 मार्च 2023 से शुरू होगी और 27 मार्च 2023 को समाप्त होगी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
MPBSE Board Exams 2023

मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एग्जामिनेशन (MPBSE) ने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं के शेड्यूल में बदलाव किया है. (एक्सप्रेस फोटो)

MPBSE Class 10, 12 Board Exams 2023: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एग्जामिनेशन (MPBSE) ने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं के शेड्यूल में बदलाव किया है. कैंडिडेट्स MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर नया शेड्यूल चेक कर सकते हैं. शेड्यूल में बदलाव के बाद हाई स्कूल सर्टिफिकेट या कक्षा 10 की परीक्षा 1 मार्च 2023 से शुरू होगी और 27 मार्च 2023 को समाप्त होगी. इसके अलावा, हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट या क्लास 12 परीक्षा 2 मार्च 2023 को शुरू होगी और 1 अप्रैल 2023 को खत्म हो जाएंगी.

West Bengal: TMC नेता अभिषेक बनर्जी की जनसभा से पहले ब्लास्ट, दो लोगों की मौत, कई घायल

परीक्षार्थी इन बातों का रखें ध्यान

Advertisment

परीक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएंगी. परीक्षार्थियों को सुबह 8 बजे परीक्षा हॉल में रिपोर्ट करना होगा. सुबह 8:45 बजे के बाद किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. स्टूडेंट्स को परीक्षा से 10 मिनट पहले सुबह 8:50 बजे उत्तर पुस्तिकाएं सौंपी जाएंगी और 8:55 बजे प्रश्न पत्र उन्हें दिया जाएगा. प्रैक्टिकल विषयों को छोड़कर सभी पेपर 80 अंकों के होंगे.

PhonePe और Google Pay जैसी कंपनियों को बड़ी राहत, NPCI ने दो साल बढ़ाई 30% मार्केट शेयर नियम की डेडलाइन

पहले 13 फरवरी से आयोजित होने वाली थी परीक्षा

बता दें कि परीक्षाएं पहले 13 फरवरी से आयोजित की जानी थीं, जिसमें 13 से 28 फरवरी तक प्रैक्टिकल परीक्षाएं और सभी छात्रों के लिए 1 मार्च से 31 मार्च तक थ्योरी परीक्षाएं आयोजित की जानी थीं. इस साल, परीक्षा पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी.

Education