/financial-express-hindi/media/post_banners/ii6vYwrXcKkVSJtYg60U.jpg)
मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल (MPSOS) ने रुक जाना नहीं स्कीम (Ruk Jana Nahi scheme) के तहत 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं.
MPSOS 10th, 12th Results Declared: मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल (MPSOS) ने रुक जाना नहीं स्कीम (Ruk Jana Nahi scheme) के तहत 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in पर देख सकते हैं. 12वीं कक्षा में ओवरऑल पास परसेंटेज 41.04 प्रतिशत दर्ज किया गया है. इसमें कुल 3,499 छात्र प्रथम श्रेणी से, 18000 द्वितीय श्रेणी से और 1706 तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं.
MPSOS 10th, 12th results 2022: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - mpsos.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- नए पेज पर पूछी गई जानकारियां दर्ज करें.
- सबमिट पर क्लिक करें और आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.
कैसा रहा 10वीं कक्षा का रिजल्ट
कक्षा 10 के परिणाम में केवल 23.17 प्रतिशत छात्र ही मैट्रिक की परीक्षा पास कर पाए. कुल 1,009 छात्र प्रथम श्रेणी से, 15,042 द्वितीय श्रेणी से और 1897 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं.
दिसंबर 2022 में एक और मौका
मध्य प्रदेश सरकार ने रुक जाना नहीं स्कीम को 10वीं और 12वी के उन छात्रों के लिए पेश किया है जो फाइनल बोर्ड एग्जाम में पास नहीं हो पाए. इस स्कीम के तहत उन्हें दोबारा परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा. जो छात्र इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने से चूक गए थे या पास नहीं हो पाए, उनके पास दिसंबर 2022 में एक और मौका होगा. वे सभी छात्र 28 जुलाई से अपना आवेदन कर सकते हैं.