/financial-express-hindi/media/media_files/hGyuhGfJUp60AgER0r2X.jpg)
सुप्रीम कोर्ट में नीट यूजी परीक्षा मामले पर चल सुनवाई रही है. चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली बेंच बड़ा फैसला सुना सकती हैं. (Image: IE)
NEET 2024 Supreme Court Hearing Live Updates: सुप्रीम कोर्ट में नीट यूजी परीक्षा मामले पर चल सुनवाई रही है. चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली बेंच बड़ा फैसला सुना सकती हैं. इससे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट के 18 जुलाई के आदेश का पालन करते हुए नीट यूजी परीक्षा में शामिल हुए सभी उम्मीदवारों के नतीजे जारी किए. देश की सबसे बड़ी अदालत में नीट यूजी परीक्षा से जुड़े मामले पर चल रही सुनवाई के दौरान रिस्पॉन्डेंड और पिटीशनर्स की ओर से पेश किए जा रहे प्रमुख दलील संबंधित अपडेट हम आपको यहां देने की कोशिश कर रहे हैं. पल-पल के अपडेट पाने के लिए आप यहां बने रह सकते हैं.
- Jul 22, 2024 14:55 IST
NEET UG Supreme Court Hearing Today LIVE: क्वॉलिफाई उम्मीदवारों के लिए कराई जाए री-टेस्ट, एडवोकेट नरेंद्र हुड्डा की मांग
वकील हूडा ने योग्य उम्मीदवारों के लिए दोबारा परीक्षा कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर ये अदालत री-नीट पर विचार नहीं कर रही है, तो कम से कम क्वॉलिफाई उम्मीदवारों को दोबारा परीक्षा देने के लिए कहा जाना चाहिए, जो लगभग 13 लाख लोग होंगे.
- Jul 22, 2024 14:34 IST
NTA NEET UG 2024 Supreme Court Hearing Live: नीट यूजी परीक्षा मामले आज आ सकता है अहम फैसला
बार एंड बेंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीफ जस्टिस ने कहा है कि NEET मामले का निपटारा आज हो जाएगा. यह दिन के अंत तक जारी रहेगा.
- Jul 22, 2024 13:13 IST
NTA NEET UG 2024 Supreme Court Hearing Live Updates: लंच ब्रेक हुआ, दोपहर 2 बजे फिर से शुरू होगी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में आज सुबह 10:30 बजे से नीट यूजी परीक्षा मामले पर सुनवाई चल रही है. फिलहाल दोपहर 1 बजे लंच ब्रेक हुआ है, फिर से सुनवाई दोपहर 2 बजे शुरू होगी.
- Jul 22, 2024 12:52 IST
NTA NEET UG 2024 Supreme Court Hearing Live: चीफ जस्टिस ने पूछा- नीट परीक्षा कैंसल करने के लिए क्या ये सबूत पर्याप्त है
सीजेआई ने सीकर अनियमितताओं पर वकील हुडा की दलीलों के जवाब में पूछा - क्या यह पूरे देश की परीक्षा रद्द करने या सिर्फ सीकर की परीक्षा रद्द करने का एक आधार हो सकता है?
- Jul 22, 2024 12:48 IST
NTA NEET UG 2024 Supreme Court Hearing Live: ये पूरी तरह से प्राइवेट हाथों में है: वकील हूडा
सिटी को-ऑर्डिनेटर इन स्कूलों के मालिक हैं. ये स्कूल प्राइवेट हैं. को-ऑर्डिनेटर इन स्कूलों के कर्मचारी हैं. इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि इन शिक्षकों का राजस्थान के कोटा और सीकर के कोचिंग सेंटरों से मिलीभगत नही है.
- Jul 22, 2024 12:45 IST
NTA NEET UG 2024 Supreme Court Hearing Live: राजकोट के परीक्षा केंद्र पर एडवोकेट हुडा ने उठाए सवाल
सुनवाई के दौरान वकील हूडा ने कहा कि गुजरात के राजकोट में एक परीक्षा केंद्र ऐसा है जहां पर 12 छात्रों के 700 से अधिक नंबर हैं, 115 छात्रों के 650 से अधिक नंबर हासिल किए हैं. इस सेंटर में कुछ खास है
- Jul 22, 2024 12:39 IST
NTA NEET UG 2024 Supreme Court Hearing Live: सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए से पूछे 4 सवाल
1. केनरा बैंक के पेपर कितने केन्द्रों पर वितरित किये गये?
2. उन केंद्रों में से कितने केंद्रों पर सही प्रश्न पुस्तिकाएं (एसबीआई पेपर) बदली गईं?
3. केनरा बैंक के पेपरों का मूल्यांकन कितने केंद्रों पर किया गया?
4. एक बार जब केनरा बैंक के पेपरों का मूल्यांकन किया गया, तो उम्मीदवारों का प्रदर्शन कैसा रहा?
- Jul 22, 2024 12:37 IST
NTA NEET UG 2024 Supreme Court Hearing Live: सिस्टेमिक फेलिअर है ये, याचिकाकर्चाओं के वकील का दावा
याचिकाकर्चाओं की ओर से पेश वकील हूडा (Adv Hooda) का दावा है कि अदालत के समक्ष एनटीए के बयान से पता चलता है कि हरदयाल स्कूल के छात्रों को भी ग्रेस मार्क्स दिए गए थे, भले ही हरदयाल स्कूल के उम्मीदवारों ने सिर्फ केनरा बैंक का पेपर लिखा था.
एनटीए वकील: मैं निर्देश लूंगा.
वकील हुडा: ये एक सिस्टेमिक फेलिअर है.
- Jul 22, 2024 12:24 IST
NEET UG Supreme Court Hearing Today LIVE: नीट यूजी परीक्षा में 3.5% उम्मीदवारों ने हासिल किए हैं 600 से अधिक अंक
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सुप्रीम कोर्ट के 18 जुलाई के निर्देशों का पालन करते हुए शनिवार को NEET-UG 2024 परीक्षा में शामिल सभी 23.33 लाख उम्मीदवारों के रिजल्ट जारी किए. एनटीए की ओर से जारी सिटी और सेंटर वाइज रिजल्ट में उम्मीदवारों की पहचान उजागर नहीं की गई है. कुल उम्मीदवारों में से इस साल 3.49 फीसदी यानी 81,000 से अधिक उम्मीदवारों ने 720 में से 600 और उससे अधिक अंक हासिल किए. जबकि 2023 में ऐसे उम्मीदवारों की संख्या 1.43 फीसदी यानी 29,351 थी. उससे पहले 2022 में 600 और उससे अधिक अंक हासिल करने वालों की संख्या 1.19 फीसदी यानी 21,164 थी.
- Jul 22, 2024 12:15 IST
NEET UG Supreme Court Hearing Today LIVE: क्या फिर से कराई जाएगी नीट यूजी परीक्षा?
इस साल 5 मई को नीट यूजी परीक्षा देशभर में विभिन्न केंद्रों पर कराई गई. ये परीक्षा विदेशों में कुछ केंद्रों पर आयोजित की गई. 4 जून 2024 को एनटीए ने नतीजों का एलान किया था. उसके बाद से उम्मीदवारों की ओर से सवाल खड़े किए जा रहे हैं. भारी संख्या में उम्मीदवार दोबारा परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं. वहीं नीट यूजी परीक्षा में हाई स्कोर हासिल किए उम्मीदवारों को काउंसलिंग शेड्यूल का बेसब्री से इंतजार है.
केंद्र और एनटीए ने दोबारा परीक्षा की मांग का विरोध करते हुए कहा है कि गड़बड़ी स्थानीय स्तर पर है और परीक्षा की पवित्रता प्रभावित नहीं हुई है. हालांकि, याचिकाकर्ताओं ने तर्क दिया है कि लीक की प्रकृति व्यापक है और दावा किया है कि पेपर 3 मई से पहले लीक हो गया था, जबकि परीक्षा 5 मई को थी. ऐसे में आज फिर एक बार सुप्रीम कोर्ट में चल रही फैसलों का लाखों उम्मीदवारों को बेसब्री से इंतजार है.
- Jul 22, 2024 12:01 IST
NEET UG Supreme Court Hearing Today LIVE: नीट यूजी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई
विवादों में घिरी नीट यूजी परीक्षा मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ (Chief Justice of India DY Chandrachud) की अध्यक्षता वाली बेंच मामले की सुनवाई कर रही है. इस बेंच में चीफ जस्टिस के अलावा न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला (Justice JB Pardiwala) और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा (Justice Manoj Mishra) भी शामिल हैं. नीट यूजी परीक्षा से जुड़े मामले पर सुनवाई आज सुबह 10:30 बजे से शुरू हुई है. चीफ जस्टिस की बेंच आज इस मामले पर बड़ा फैसला सुना सकती है.