/financial-express-hindi/media/post_banners/o8i9fZjbyalJ5lzNUTlG.jpg)
NEET Exam 2023: इस बार नीट यूजी 2023 की परीक्षा 7 2023 मई को होने जा रही है
NEET Exam 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एजेंसी (NTA) डॉक्टर बनने के इच्छुक छात्रों के लिए हर साल नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET) का आयोजन करती है. देश में हर साल 18 लाख से ज्यादा छात्र इस परीक्षा में शामिल होते हैं. यह भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. इस बार नीट यूजी 2023 की परीक्षा 7 मई को होने जा रही है. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि इसका परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम क्या है और कितने नंबर जरूरी है तो यह खबर आपके लिए है.
NEET 2023 Exam: परीक्षा पैटर्न
नीट 2023 परीक्षा पैटर्न के अनुसार मेडिकल प्रवेश परीक्षा में प्रश्नों को दो ग्रुप में बांटा गया है. मेडिकल के इच्छुक उम्मीदवार जो एमबीबीएस, बीडीएस, या अन्य मेडिकल कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं उनके पैटर्न से पूरी तरह से परिचित रहना आवश्यक है. एनटीए पेन और पेपर-आधारित मोड में नीट 2023 आयोजित करेगा. यह परीक्षा 3 घंटे 20 मिनट तक चलेगी. छात्र इस परीक्षा को अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, मराठी, तमिल, तेलुगु, उड़िया, मलयालम, कन्नड़, पंजाबी और उर्दू भाषा में भी दे सकते हैं. परीक्षा 720 अंकों की होगी और इस दौरान 200 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनमें से छात्रों को 180 के उत्तर देने होंगे.
NEET UG 2023: नेपाल से करना चाहते हैं MBBS? चेक करें फीस, योग्यता और टॉप कालेज
NEET Exam Pattern 2023: मार्किंग स्कीम
परीक्षा खत्म होने के बाद अधिकारियों द्वारा अंक कैसे आवंटित किए जाएंगे, यह समझने के लिए उम्मीदवार नीट 2023 की मार्किंग स्कीम को देख सकते हैं. नीट में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत प्रयास के लिए 1 अंक काटा जाएगा. इसका मतलब यह है कि इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होगी. नीट 2023 ओएमआर शीट में एक बार भर दिए गए उत्तरों को बदला नहीं जा सकता. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे NEET परीक्षा के दौरान एक से अधिक उत्तर देने का प्रयास न करें क्योकि ऐसे में उन्हें नेगेटिव मार्किंग के तहत 1 अंक गंवाने पड़ सकते हैं.
NEET Exam 2023: कितना स्कोर है बेहतर
नीट की परीक्षा कुल 720 अंकों की होती है. इसमें से छात्र जितना नंबर लाएं उनके लिए यह उतना ही बेहतर है. अगर आपका स्कोर 200 से 400 के बीच रहता है तो यह नंबर आगे अच्छी जगह दाखिला पाने के हिसाब से बहुत कम है. वहीं, 400 से 500 के बीच के नंबर को औसत माना जाता है. 500 से 650 के बीच में आगर आप नंबर लाते हैं तो आपके सफल होने के चांसेस काफी बढ़ जाते हैं. वहीं, आप अगर 650 से 700 के बीच में नंबर लाते हैं तो आप निश्चिंत रहें, आपका दाखिला कहीं-न-कहीं अच्छी जगह हो जाएगा.
नई नौकरी की है तलाश या चाहते हैं बदलना? ये टॉप 5 जॉब सर्च ऐप कर सकते हैं आपकी मदद
ये किताबें करेंगी कांसेप्ट क्लियर
NEET का सिलेबस काफी बड़ा है और इसको निकलने के लिए गहन अध्ययन की जरूरत होती है. यह कहने की जरूरत नहीं है कि NCERT की पुस्तकें इस परीक्षा के लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं, हालांकि इसके अलावा अगर आप आप इन किताबों का कॉन्सेप्ट क्लियर कर लेते हैं तो आपको इस परीक्षा में ज्यादा परेशानी नहीं होने वाली है. हालांकि अगर आप इन किताबों से अपना प्रिपरेशन किए हैं, तो आप उम्मीद कर सकते हैं कि आपके मार्क्स अच्छे आएंगे.
Physics
- Objective Physics by DC Pandey
- Concepts of Physics by H. C. Verma
- Fundamentals of Physics by Halliday, Resnick, and Walker
- Problems in General Physics by IE Irodov
- Physical Chemistry by OP Tandon
Chemistry
- Practice books by VK Jaiswal (Inorganic), MS Chauhan (Organic), and N Awasthi (Physical
- ABC of Chemistry for Classes 11 and 12 by Modern
- Concise Inorganic Chemistry by JD Lee
- Dinesh Chemistry Guide
Biology
- Biology Vol 1 and Vol 2 by Trueman
- Objective Biology by Dinesh
- Objective Botany by Ansari
- Pradeep Guide on Biology
- GRB Bathla publications for Biology