/financial-express-hindi/media/post_banners/BECatSrSaVS3k4t3d3Bd.jpg)
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (पोस्टग्रेजुएट) काउंसलिंग शेड्यूल 2022 जारी कर दिया है.
NEET PG Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (पोस्टग्रेजुएट) काउंसलिंग शेड्यूल 2022 जारी कर दिया है. AIQ सीटों पर काउंसलिंग प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू होगी. राउंड 1 सीट मैट्रिक्स का सीट वेरिफिकेशन 30 अगस्त से शुरू होगा. राउंड 1 सीट अलॉटमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 1 सितंबर से 4 सितंबर के बीच दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी और फीस का भुगतान रात 8 बजे तक किया जा सकेगा. च्वाइस फिलिंग विंडो 2 सितंबर से 5 सितंबर के बीच रात 11:55 बजे तक खुली रहेगी और परिणाम 8 सितंबर को घोषित किए जाएंगे. राउंड 1 के तहत रिपोर्टिंग टाइम 9 से 13 सितंबर तक है.
NEET PG Counselling: ये हैं जरूरी डेट्स
काउंसलिंग प्रक्रिया का दूसरा दौर 17 सितंबर से शुरू होगा. संस्थानों द्वारा सीट मैट्रिक्स का वेरिफिकेशन 17 और 18 सितंबर को किया जाएगा. रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 19 सितंबर से शुरू होगी और 21 सितंबर को दोपहर 12 बजे समाप्त होगी. चॉइस लॉकिंग विंडो 19 सितंबर से 22 सितंबर के बीच रात 11:55 बजे तक उपलब्ध रहेगी. राउंड II सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 25 सितंबर को घोषित किया जाएगा. पीजी काउंसलिंग सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी, डीम्ड यूनिवर्सिटी और 50 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटे की सीटों और मेडिकल और डेंटल कॉलेजों की 50 प्रतिशत राज्य कोटे की सीटों के लिए एक साथ शुरू होगी.
Samsung Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 स्मार्टफोन लॉन्च, मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स
नीट पीजी परीक्षा 2022 का आयोजन 21 मई 2022 को किया गया था और नतीजे 1 जून 2022 को घोषित किए गए थे. वहीं नीट पीजी परीक्षा को स्थगित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की गई थी, जिसे कोर्ट से खारिज कर दिया था और परीक्षा का आयोजन निर्धारित समय पर किया गया था.