/financial-express-hindi/media/post_banners/Rz8RzSuR8bOiyZgmw1Bh.jpg)
NEET-PG 2022 परीक्षा की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
NEET-PG 2022 परीक्षा की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह 21 मई को शेड्यूल के अनुसार ही होगी. यह जानकारी प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने दी है. बता दें कि सोशल मीडिया पर एक नोटिस वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि परीक्षा आयोजित करने वाले नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने परीक्षा स्थगित कर दी है. पीआईबी ने कहा है राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड के नाम से जारी यह नोटिस ‘फर्जी’ है.
The said letter claiming that the National Board of Examinations, New Delhi has postponed the 𝐍𝐄𝐄𝐓-𝐏𝐆 𝟐𝟎𝟐𝟐 is 𝐅𝐀𝐊𝐄.#PIBFactCheckhttps://t.co/B1qImUGOGM
— PIB India (@PIB_India) May 7, 2022
बच्चों को पिता की तुलना में माताएं देती हैं अधिक पॉकेट मनी, सर्वे में सामने आए दिलचस्प नतीजे
टेस्टिंग एजेंसी ने स्टूडेंट्स को दी ये सलाह
टेस्टिंग एजेंसी ने प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो द्वारा साझा किए गए एक नोटिस में कहा कि वह अपनी गतिविधियों से संबंधित विभिन्न नोटिस अपनी वेबसाइट पर ही प्रकाशित करता है. इसमें आगे कहा गया है, “स्टूडेंट्स को NBEMS के संबंध में सही और ऑथेंटिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए. NBEMS को पता चला है कि NBEMS के नाम पर फर्जी नोटिस का जारी कर झूठी जानकारी फैलाई जा रही है.” टेस्टिंग एजेंसी ने स्टूडेंट्स को अन-वेरिफाइड नोटिसों से दूर रहने की भी सलाह दी है. एजेंसी ने कहा है, “जुलाई 2020 के बाद जारी किए गए सभी NBEMS नोटिस में एक क्यूआर कोड होता है. क्यूआर कोड को स्कैन करने से यूजर NBEMS वेबसाइट पर उस नोटिस पर री-डायरेक्ट हो जाएगा.”
RIL: नतीजों के बाद शेयर 3% टूटा, लेकिन ब्रोकरेज हाउस हैं बुलिश, मौजूदा भाव से मिल सकता है 23% रिटर्न
छात्रों ने पीएम से की परीक्षा स्थगित करने की मांग
15,000 से अधिक NEET-PG एस्पिरेंट्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ज्ञापन सौंपा है और उनसे इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग की है. इस ज्ञापन पर देश भर के छात्रों ने अलग-अलग ग्रुप्स और एसोसिएशन के माध्यम से हस्ताक्षर किए है. ज्ञापन में कहा गया है कि चल रही काउंसलिंग और 21 मई को आगामी परीक्षा के कारण एस्पिरेंट्स को परेशानी होगी. छात्रों के एक वर्ग ने इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर परीक्षा स्थगित करने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि चूंकि NEET-PG काउंसलिंग 2021 अभी खत्म नहीं हुई है, इसलिए काउंसलिंग और अगली परीक्षा के बीच बहुत कम अंतर रह गया है.