/financial-express-hindi/media/post_banners/cFAcnhmt7UP3wwRFCdvk.jpg)
नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने आज NEET PG काउंसलिंग का टेंटेटिव शेड्यूल जारी कर दिया है.
NEET PG Counselling 2022: नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने आज NEET PG काउंसलिंग का टेंटेटिव शेड्यूल जारी कर दिया है. पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन और भुगतान की प्रक्रिया 15 सितंबर से शुरू होगी और 23 सितंबर को दोपहर 12 बजे तक चलेगी. पेमेंट की सुविधा 23 सितंबर रात 8 बजे तक मिलेगी. कैंडिडेट्स 20 सितंबर से 25 सितंबर रात 11:55 बजे तक एरिया ऑफ स्पेशलाइजेशन का चयन कर सकेंगे. लॉकिंग पीरियड 25 सितंबर को दोपहर 3 बजे से रात 11:55 बजे तक रहेगा.
इंटरनल कैंडिडेट्स का वेरिफिकेशन 23 से 24 सितंबर तक होगा. सीट आवंटन 26 से 27 सितंबर तक किया जाएगा. नतीजे 28 सितंबर को घोषित किए जाएंगे और जॉइनिंग की तिथि 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक होगी.
LIC का न्यू पेंशन प्लस प्लान लॉन्च, रिटायरमेंट के बाद मिलेगी रेगुलर इनकम, और क्या है खास?
दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन
दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू होगी और 14 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे तक चलेगी. पेमेंट फैसिलिटी उन्हीं दिनों 14 अक्टूबर को रात 8 बजे तक खुली रहेगी. कैंडिडेट्स 11 अक्टूबर से 14 सितंबर रात 11:55 बजे तक एरिया ऑफ स्पेशलाइजेशन चुन सकेंगे. लॉकिंग पीरियड 14 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे से 11:55 बजे तक रहेगा. यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट्स द्वारा इंटरनल कैंडिडेट्स का वेरिफिकेशन 14 से 16 अक्टूबर तक किया जाएगा. सीट आवंटन की प्रक्रिया 17 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक की जाएगी. नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे और जॉइनिंग की तिथि 20 से 26 अक्टूबर तक होगी.
मॉप-अप राउंड 31 अक्टूबर से शुरू
ऑल इंडिया कोटे, डीम्ड यूनिवर्सिटी, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज और नेशनल बोर्ड के डिप्लोमेट की पोस्ट ग्रेजुएट सीटों के लिए मॉप-अप राउंड 31 अक्टूबर से आयोजित किया जाएगा. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 31 अक्टूबर से 4 नवंबर दोपहर 12 बजे तक चलेगी. भुगतान की सुविधा 4 नवंबर शाम 8 बजे तक खुली रहेगी. एरिया ऑफ स्पेशलाइजेशन की प्रक्रिया 1 नवंबर से 5 नवंबर रात 11:55 बजे तक होगी. लॉकिंग पीरियड 5 नवंबर को दोपहर 3 बजे से 11:55 बजे तक रहेगा. इंटरनल कैंडिडेट्स का वेरिफिकेशन 4 नवंबर से 6 नवंबर तक होगा. सीट आवंटन की प्रक्रिया 7 नवंबर से 8 नवंबर तक होगी. परिणाम 9 नवंबर को घोषित किए जाएंगे और जॉइनिंग होने की तिथि 10 से 14 नवंबर तक होगी. पहले काउंसलिंग 1 सितंबर से शुरू होनी थी, लेकिन 29 अगस्त को टाल दी गई.