/financial-express-hindi/media/media_files/MGIhVnWLViubUx58pgQV.jpg)
केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान. (Image: PTI)
NEET PG 2024 Exam Date: नीट पीजी परीक्षा की तारीख का एलान हो चुका है. अगले महीने 11 अगस्त को देशभर में विभिन्न केंद्रों पर नीट पीजी की परीक्षा आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा दो पाली में कराई जानी है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज की ओर से शुक्रवार को यह जानकारी दी गई.
NEET PG परीक्षा रद्द होने के करीब 13 दिन बाद नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पीजी यानी नीट पीजी (NEET PG) की परीक्षा की नई तारीख आज घोषित की गई है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) अब 11 अगस्त को एनईईटी पीजी परीक्षा आयोजित करेगा. एनईईटी पीजी 2024 दो पालियों में आयोजित किया जाएगा.
तीन बार बदल चुका है एग्जाम डेट
हाल की प्रतियोगी परीक्षाओं में अनियमितताओं के आरोपों के बीच एनबीईएमएस ने 23 जून को होने वाली परीक्षा को 'एहतियाती उपाय' के रूप में स्थगित कर दिया था. देश भर में लगभग 52,000 स्नातकोत्तर सीटों के लिए हर साल लगभग 2 लाख एमबीबीएस ग्रेजुएट एनईईटी पीजी देते हैं. 23 जून को होने वाली परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी ने इस देखते हुए रद्द की गई थी. पहले NEET PG परीक्षा 3 मार्च को आयोजित होने वाली थी, फिर इसे 7 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया. हालांकि, आम चुनावों के कारण फिर से NEET PG परीक्षा की तारीख बढ़ाकर 23 जून की गई थी.
Also read : नीलेश शाह की सलाह, सट्टा कारोबार को नहीं निवेश को मिले बढ़ावा, उठाए जाएं जरूरी कदम
अभी भी 15 अगस्त है कट-ऑफ डेट
गौर करने वाली बात ये है कि अभी भी NEET PG 2024 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के पात्रता की कट-ऑफ डेट 15 अगस्त 2024 ही रहने वाली है. यानी इस तारीख तक मेडिकल ग्रेजुएट को अपनी इंटर्नशिप पूरी कर डिग्री हासिल कर लेनी है. इस बीच, एनएमसी ने पोस्ट-ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन रेगुलेशन, 2023 भी पेश किया है, जिसमें कहा गया है कि हर सीट के लिए एनईईटी पीजी काउंसलिंग के सभी राउंड राज्य या केंद्रीय काउंसलिंग अधिकारियों द्वारा ऑनलाइन मोड के माध्यम से आयोजित किए जाएंगे.