/financial-express-hindi/media/post_banners/bXRMLGxDXsJaDXM9HIAK.jpg)
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने उन मेडिकल कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की है, जिन्हें ऑल इंडिया कोटा (AIQ) के पहले और दूसरे राउंड में सीट आवंटित की गई है. (फोटो-इंडियन एक्सप्रेस)
NEET PG Counselling 2022: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने उन मेडिकल कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की है, जिन्हें ऑल इंडिया कोटा (AIQ) के पहले और दूसरे राउंड में सीट आवंटित की गई है. कैंडिडेट्स की लिस्ट अब MCC की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर उपलब्ध है. कमेटी ने उन छात्रों की लिस्ट जारी की है, जिन्होंने MD या MS या डिप्लोमा और PG DNB कोर्सेज में डीम्ड और सेंट्रल यूनिवर्सिटी में सीट हासिल की है.
NEET PG Counselling 2022: AIQ राउंड 2 लिस्ट ऐसे करें चेक
- सबसे पहले ऑफिशियल MCC वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर, 'PG medical counselling' टैब पर क्लिक करें और फिर उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है- 'Admitted Candidates List Upto Round 2 in PG 2022 Counselling.'
- इसके बाद आपके स्क्रीन पर AIQ राउंड 2 लिस्ट आ जाएगी.
- पहले पेज पर नोटिस पढ़ें और इसके बाद आप स्कॉल करके लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं.
- इस लिस्ट को डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट रख लें.
लिस्ट में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, कोटा नाम, ऑल इंडिया रैंक, कैटेगरी और सब-कैटेगरी, अलॉटेड सब्जेक्ट और कॉलेज शामिल होंगे. इसमें अलॉटेड कैटेगरी और राउंड का भी उल्लेख होगा. यह भी स्पष्ट किया गया है कि जो उम्मीदवार एक सीट सिक्योर करते हैं और आवंटन स्वीकार करते हैं, उन्हें अपने कोर्स में शामिल होने के बाद इस्तीफा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी.