scorecardresearch

NEET PG 2022 के लिए काउंसलिंग जल्द होगी शुरू, रजिस्ट्रेशन प्रोसेस से लेकर जरूरी डॉक्यूमेंट्स तक पूरी डिटेल

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) जल्द ही वेबसाइट mcc.nic.in पर नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट (NEET PG 2022) के लिए काउंसलिंग शेड्यूल की घोषणा करेगी.

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) जल्द ही वेबसाइट mcc.nic.in पर नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट (NEET PG 2022) के लिए काउंसलिंग शेड्यूल की घोषणा करेगी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
NEET PG Counselling 2022

NEET PG 2022 के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी.

NEET PG Counselling 2022: NEET PG 2022 के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी द्वारा NEET PG 2022 के लिए काउंसलिंग का आयोजन कराया जाएगा. इसके ज़रिए अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी कोर्स में छात्रों को एडमिशन दिया जाता है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट (NEET PG 2022) के लिए काउंसलिंग शेड्यूल की घोषणा करेगी.

NEET PG 2022 के परिणाम नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) द्वारा 1 जून, 2022 को ऑनलाइन मोड में घोषित किए गए थे. जिन कैंडिडेट्स ने NEET PG 2022 कटऑफ हासिल करके पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम पास किया है, वे NEET PG काउंसलिंग में शामिल हो सकेंगे.

Advertisment

Part-Time PhD: नौकरी के साथ कर सकेंगे डॉक्टरेट की पढ़ाई, UGC जल्द ला सकता है पार्ट टाइम पीएचडी प्रोग्राम

NEET PG Counselling 2022: रजिस्ट्रेशन कैसे करें

  • स्टेप 1: MCC की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
  • स्टेप 2: होमपेज पर उपलब्ध लिंक NEET PG counselling 2022 registration पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: नाम, जन्म तिथि, रोल नंबर, NEET पीजी 2022 एप्लिकेशन फॉर्म नंबर, सिक्योरिटी कोड और अन्य पूछी गई जानकारी भरें.
  • स्टेप 4: दर्ज किए गए डिटेल्स को वेरिफाई करें और फिर 'सबमिट' पर क्लिक करें.
  • स्टेप 5: नीट पीजी काउंसलिंग के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल जेनरेट किए जाएंगे. जनरेटेड क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें और पर्सनल डिटेल जैसे माता-पिता का नाम, कॉन्टैक्ट नंबर, कैटेगरी भरें.
  • स्टेप 6: NEET PG डिटेल्स जैसे एप्लिकेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें. फिर ऑनलाइन मोड में NEET PG रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करें.
  • स्टेप 7: डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए रजिस्ट्रेशन स्लिप का प्रिंटआउट लें.

NEET PG काउंसलिंग के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स

नीट पीजी 2022 काउंसलिंग (NEET PG Counselling) के लिए उम्मीदवारों को इन कागजातों की जरूरत होगी.

  • नीट पीजी 2022 एडमिट कार्ड
  • NEET PG परिणाम 2022
  • MBBS/BDS परीक्षाओं की अंकतालिका
  • MBBS/BDS डिग्री सर्टिफिकेट
  • नीट पीजी के लिए 31 जुलाई 2022 तक इंटर्नशिप पूरा करने का प्रमाण पत्र
  • राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) या राज्य चिकित्सा परिषद (एसएमसी) द्वारा जारी स्थायी या अनंतिम पंजीकरण प्रमाण पत्र
  • जन्मतिथि प्रमाण
  • वैध आईडी प्रमाण
  • जाति प्रमाण पत्र
  • विकलांगता प्रमाण पत्र

Motor Insurance: अच्छी ड्राइविंग पर प्रीमियम में मिलेगी छूट, IRDAI ने खास ऐड-ऑन कवर को दी मंजूरी

NEET PG 2022 काउंसलिंग: च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग

नीट पीजी काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को कोर्स और कॉलेजों की प्रीफरेंस देनी होगी. सीट अलॉटमेंट अथॉरिटी द्वारा उम्मीदवारों द्वारा भरे गए विकल्पों के आधार पर किया जाएगा. प्रीफरेंस अरेंज करने के बाद उम्मीदवारों को Save & Next पर क्लिक करके दर्ज किए गए विकल्पों को लॉक करना होगा. ऐसा न करने पर लास्ट डेट पर विकल्प अपने आप लॉक हो जाएंगे.

(इनपुट-पीटीआई)

Neet Counselling Neet