/financial-express-hindi/media/post_banners/aRLYw6DAJIBHz7Hs8eAF.jpg)
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने चॉइस फिलिंग और लॉकिंग की डेडलाइन बढ़ाकर 16 नवंबर कर दी है.
NEET PG Counselling 2022: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने चॉइस फिलिंग और लॉकिंग की डेडलाइन बढ़ाकर 16 नवंबर कर दी है. इसका मतलब है कि अब कैंडिडेट्स के पास इसके लिए दो दिन का समय और है. उम्मीदवार अब MCC की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. नए शेड्यूल के अनुसार अब उम्मीदवारों के पास च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया पूरी करने के लिए 16 नवंबर की शाम 5 बजे तक का समय है.
क्या कहा गया है नोटिफिकेशन में?
ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा गया है, "2022 की अवमानना याचिका संख्या 671 (उप संख्या 35224/2022) में भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के मद्देनजर, सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को स्टेट काउंसलिंग के दूसरे राउंड को 16 नवंबर, 2022 को शाम 06:00 बजे तक पूरा करना है. और उसी दिन डेटा अपलोड करने के लिए मेडिकल काउंसलिंग कमेटी को डेटा जमा करना होगा.” नोटिफिकेशन में आगे कहा गया है, "इसलिए, सक्षम प्राधिकारी ने पीजी काउंसलिंग 2022 के मॉप अप राउंड के लिए च्वाइस फिलिंग को फिर से खोलने का फैसला किया है."
क्या है नया शेड्यूल
नए शेड्यूल के अनुसार अब उम्मीदवारों के पास च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया पूरी करने के लिए 16 नवंबर की शाम 5 बजे तक का समय है. चॉइस लॉकिंग प्रक्रिया 16 नवंबर दोपहर 2 बजे से 16 नवंबर शाम 5 बजे तक चलेगी. जो कैंडिडेट्स अपनी च्वाइस को एडिट करना चाहते हैं, वे 'च्वाइस अनलॉक' विकल्प का प्रयोग करने के बाद ऐसा कर सकते हैं. यह विस्तार सुप्रीम कोर्ट द्वारा सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को NEET PG काउंसलिंग के राउंड 2 को 16 नवंबर शाम 6 बजे तक पूरा करने के निर्देश के कुछ दिनों बाद आया है. यह आदेश मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ द्वारा पारित किया गया था.