scorecardresearch

NEET SS Counselling 2022 : नीट सुपर स्पेशलिटी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, 22 नवंबर से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

MCC ने आज नीट सुपर स्पेशलिटी 2022 काउंसलिंग के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. काउंसलिंग दो राउंड में आयोजित की जाएगी.

MCC ने आज नीट सुपर स्पेशलिटी 2022 काउंसलिंग के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. काउंसलिंग दो राउंड में आयोजित की जाएगी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
NEET SS Counselling 2022, NEET, super-specialty, counseling, schedule, released, registration process, November 22,

काउंसलिंग प्रोसेस 22 नवंबर से 18 दिसंबर तक चलेगा. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर लॉग-इन कर सकते हैं.

NEET SS Counselling 2022 : मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने आज नीट सुपर स्पेशलिटी 2022 काउंसलिंग के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. नीट सुपर स्पेशलिटी काउंसलिंग दो राउंड में आयोजित की जाएगी. काउंसलिंग प्रोसेस 22 नवंबर से 18 दिसंबर तक चलेगा. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर लॉग-इन कर सकते हैं.

काउंसलिंग का राउंड 1

राउंड 1 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 22 नवंबर से शुरू होगा. पहले राउंड की काउंसलिंग में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार 28 नवंबर को दोपहर 12 बजे तक अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, जबकि च्वाइस लॉकिंग की सुविधा 28 नवंबर की शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक उपलब्ध रहेगी. शेड्यूल के मुताबिक पहले राउंड के लिए सीट अलोकेशन लिस्ट 1 दिसंबर को जारी की जाएगी. इस लिस्ट में सेलेक्ट हुए उम्मीदवारों को आवंटित सीटों के लिए 2 से 7 दिसंबर के बीच कॉलेज में रिपोर्ट करनी होगी.

Advertisment

Amazon में बड़े पैमाने पर छंटनी शुरू, सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स पर गिरी गाज, निकाले गए कर्मचारियों ने सोशल मीडिया पर बताई आपबीती

काउंसलिंग का राउंड 2

राउंड 2 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 9 दिसंबर से शुरू होगा. राउंड 2 में शामिल होने के लिए उम्मीदवार 14 दिसंबर दोपहर 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं, जबकि च्वाइस लॉकिंग की सुविधा 28 नवंबर की शाम 4 बजे से 14 दिसंबर की रात 11:55 बजे तक उपलब्ध रहेगी. राउंड 2 की पहली सीट अलोकेशन लिस्ट 17 दिसंबर को जारी की जाएगी. इसमें सेलेक्ट हुए उम्मीदवारों को आवंटित सीटों को बुक करने के लिए 18 से 24 दिसंबर के बीच कॉलेज में रिपोर्ट करनी होगी.

FY23 के दौरान देश में 38 लाख पैसेंजर व्हीकल बिकने की उम्मीद, लेकिन अगले साल धीमी पड़ सकती है रफ्तार, टाटा मोटर्स के एमडी का अनुमान

NEET सुपर स्पेशियलिटी 2022 एग्जाम का आयोजन 1 और 2 सितंबर के बीच किया गया था. इस एग्जाम का रिजल्ट 15 सितंबर को जारी किया गया था. एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवार ही NEET SS 2022 काउंसलिंग प्रोसेस में शामिल हो सकते हैं.

Neet Counselling Neet