/financial-express-hindi/media/post_banners/7t9wVFnHuVCWkAbXfhxY.jpg)
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 17 जुलाई 2022 को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 2022 आयोजित की थी.
NEET UG 2022 Tie Breaker Rule: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 17 जुलाई 2022 को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 2022 आयोजित की थी. NEET UG 2022 की ऑफिशियल आंसर-की जल्द ही NTA द्वारा आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी की जाएगी. आंसर-की में सभी प्रश्नों के सही उत्तर होते हैं, जिसके ज़रिए रिजल्ट जारी होने से पहले कैंडिडेट्स अपने स्कोर का अनुमान लगा सकते हैं. अगर आपने भी NEET 2022 एग्जाम दिया है और आंसर-की के ज़रिए अपने स्कोर की गणना करने जा रहे हैं तो आपको टाई ब्रेकिंग नियमों के बारे में जान लेना चाहिए. बता दें कि नीट परीक्षा में दो उम्मीदवारों के अंकों के टाई होने पर या समान अंक मिलने पर NTA की टाई-ब्रेकिंग पॉलिसी के आधार पर रैंक तय होता है.
NEET UG 2022: टाई ब्रेकिंग नियम
- NEET UG 2022 में दो या दो से अधिक उम्मीदवारों के समान अंक प्राप्त करने के मामले में टाई-ब्रेकिंग नियम लागू होगा.
- अगर दो या ज्यादा स्टूडेंट्स को समान अंक मिले हैं, तो सबसे पहले उनके बायोलॉजी (बॉटनी और जूलॉजी) के मार्क्स देखे जाएंगे. जिसे इस सेक्शन में ज्यादा नंबर मिले होंगे, उसे हायर रैंक मिलेगी.
- इसके बाद भी अंक समान होने पर उस स्टूडेंट को प्राथमिकता दी जाएगी जिसका केमिस्ट्री में ज्यादा नंबर होगा.
- केमिस्ट्री के बाद फिजिक्स में ज्यादा नंबर वाले स्टूडेंट को हायर रैंक मिलेगी.
- इसके बाद भी समान अंक होने पर उसे हायर रैंक मिलेगी जिसने परीक्षा में बाकियों से कम गलत उत्तर दिए होंगे या ज्यादा सही उत्तर दिए होंगे.
- इसके बाद उन स्टूडेंट्स को प्राथमिकता दी जाएगी, जिसने बायोलॉजी (बॉटनी और जूलॉजी) में कम गलत और ज्यादा सही उत्तर दिए हों.
- इसके बाद केमिस्ट्री में कम गलत उत्तर और ज्यादा सही उत्तर देने वाले स्टूडेंट्स को प्राथमिकत दी जाएगी.
- इसके बाद फीजिक्स में कम गलत व ज्यादा सही उत्तर देने वाले स्टूडेंट को हायर रैंक मिलेगी.
- इसके बाद भी अंक समान रहे तो ज्यादा उम्र वाले स्टूडेंट को हायर रैंक दी जाएगी.
- इसके बाद भी सेम अंक होने पर अंत में एप्लीकेशन नंबर (बढ़ते क्रम में) पर उनकी रैंक का फैसला किया जाएगा.
जल्द जारी होंगे रिजल्ट
NEET 2022 स्कोर के माध्यम से स्टूडेंट्स को देश भर में अलग-अलग मेडिकल, डेंटल और आयुष कोर्सेज में एडमिशन मिलेगा. छात्रों को अपनी पसंद के कोर्सेज में चयनित होने के लिए पहले काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी करनी होगी. NEET UG 2022 का रिजल्ट जल्द ही एनटीए द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.
(इनपुट-इंडियन एक्सप्रेस)