scorecardresearch

MBBS में दाखिले के लिए कॉमन काउंसलिंग की तैयारी, अगस्त तक पूरी होगी एडमिशन प्रॉसेस

MBBS Counselling 2023: नीट-यूजी 2023 के नतीजे 13 जून 2023 को जारी किए गए. 1 अगस्त से MBBS में दाखिले के लिए काउंसलिंग शुरू होगी.

MBBS Counselling 2023: नीट-यूजी 2023 के नतीजे 13 जून 2023 को जारी किए गए. 1 अगस्त से MBBS में दाखिले के लिए काउंसलिंग शुरू होगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
doctors_medical-NEET

NEET 2023: अगस्त के अंत तक हर हाल मेडिकल कोर्स में दाखिले की प्रकिया पूरी हो जाएगी. NMC ने हाल ही जारी गाइडलाइड में यह जानकारी दी गई है.

नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के MBBS कोर्स के लिए एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है. पहली अगस्त के अंत तक MBBS कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया पूरी करा ली जाएगी. NMC ने हाल ही में जारी ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन रेगुलेशन (GMER 2023) गाइडलाइन में यह जानकारी दी.

अगस्त के अंत तक पूरी हो जाएगी एडमिशन प्रॉसेस

नेशनल मेडिकल कमीशन की तरफ से जारी GMER 2023 गाइडलाइन में बताया गया है कि इस बार मेडिकल कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू होगी. देश के मेडिकल कालेजों में संचालित MBBS, BDS जैसे प्रोग्राम में अच्छे मेरिट वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिशन की प्रक्रिया हर हाल में अगस्त महीने की अंत तक पूरी हो जाएगी.

Advertisment

Also Read: आदिपुरुष पर बैन की मांग करने वालों में ये केंद्रीय मंत्री भी शामिल, सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

2024 से होगी कॉमन काउंसलिंग, सप्लिमेंटरी बैच हो सकती है बंद

जारी GMER 2023 गाइडलाइन के मुताबिक के नेशनल मेडिकल कमीशन ने MBBS के सालाना परीक्षा में फेल होने वाले मेडिकोज यानी छात्रों के लिए सप्लिमेंटरी बैच नहीं चलाने पर भी विचार तक रही है. इस साल जून महीने की शुरुआत में जारी गाइडलाइन में बताया गया है कि MBBS कोर्स में दाखिला देने के लिए कॉमन काउंसलिंग कराने की तैयारियां चल रही हैं. मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारियों के मुताबिक छात्रों के मौजूदा बैच के लिए ऐसा नहीं होगा क्योंकि अभी तैयारी चल रही है.

नीट-यूजी 2023 के नतीजे 13 जून 2023 को ही घोषित किए जा चुके हैं. अब मेडिकल कार्स में एडमिशन के लिए काउंसलिंग जुलाई 2023 में शुरू होने वाली है. एक आधिकारी ने बताया कि कॉमन काउंसलिंग आयोजित करने के लिए एक नए सॉफ्टवेयर की जरूरत होगी. फिलहाल इस पर काम जारी है. इसके अलावा पूरी काउंसलिंग प्रक्रिया को एक ही मंच पर लाने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्यों के बीच बातचीत चल रही है.

Neet