/financial-express-hindi/media/post_banners/sQ6uf7lndMawuLtNRKoX.jpg)
NEET UG 2023: उम्मीदवार परीक्षा हॉल के अंदर जूते नहीं पहन सकते हैं.
NEET UG 2023: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) UG 2023 का आयोजन रविवार यानी 7 मई को की जाएगी. इसके लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट - neet.nta.nic.in पर जारी कर दिया गया है. अगर कोई उम्मीदवार इसे ले जाना भूल जाता है, तो उसे एंट्री नहीं मिलेगी. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि नीट यूजी 2023 के लिए उपस्थित होने के दौरान एक मिक्स्ड ड्रेस कोड और नियमों का पालन किया जाना है. इसका पालन नहीं करने पर छात्रों की उम्मीदवारी रद्द भी हो सकती है. छात्रों को दोपहर 1.30 बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा. नीट यूजी 2018 की अवधि दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक तीन घंटे 20 मिनट होगी.
किन नियमों का होगा पालन?
- तलाशी: उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि परीक्षा में प्रवेश करने से पहले छात्रों की पावरफुल मेटल डिटेक्टरों की मदद से तलाशी ली जाएगी. इसलिए, उन्हें कोई आपत्तिजनक सामग्री/कपड़ा नहीं ले जाना चाहिए या पहनना चाहिए जो उन्हें परेशानी में डाल सकता है.
- ड्रेस कोड: उम्मीदवारों को आधी बाजू के हल्के कपड़े पहनने चाहिए. पोशाक में बड़े बटन, ब्रोच/बैज, फूल आदि नहीं होने चाहिए.
- पारंपरिक पोशाक: अगर कोई व्यक्ति पारंपरिक पोशाक (जैसे बुर्का या पगड़ी) पहन रहा है, तो उसे अंतिम रिपोर्टिंग समय से कम से कम एक घंटा पहले, यानी दोपहर 1.30 बजे रिपोर्ट करना होगा, ताकि उनकी ठीक से तलाशी ली जा सके.
- प्रतिबंधित आइटम: बटुआ, चश्मा, हैंडबैग, बेल्ट, टोपी, घड़ी/कलाई घड़ी, कंगन, कैमरा या धातु की वस्तु जैसी वस्तुओं की अनुमति नहीं है.
- आभूषणों की अनुमति नहीं: किसी भी उम्मीदवार को अंगूठी, झुमके, नोज-पिन, चेन/हार, पेंडेंट, बैज और ब्रोच आदि जैसे आभूषण नहीं पहनने चाहिए.
- जूतों की अनुमति नहीं: उम्मीदवार परीक्षा हॉल के अंदर जूते नहीं पहन सकते.
परीक्षा हॉल के अंदर क्या है बैन और नहीं?
उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल के अंदर ले जाने की अनुमति केवल एक ही वस्तु है, जिस पर पासपोर्ट आकार की तस्वीर लगी हुई है. एडमिट कार्ड पर एक पासपोर्ट आकार का फोटो भी चिपकाना होगा. इसके अलावा कागज के टुकड़े, ज्यामिति/पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, पेन, स्केल, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, इरेज़र, कैलकुलेटर, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन/स्कैनर आदि हॉल के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है. उम्मीदवारों को फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड आदि भी नहीं ले जाना चाहिए.