scorecardresearch

NEET UG 2023: बांग्लादेश से करना चाहते हैं MBBS? चेक करें योग्यता, फीस, टॉप कालेज और स्कॉलरशिप

MBBS from Bangladesh: बांग्लादेश में एमबीबीएस कोर्स की पूरी फीस करीब 30-40 लाख रुपये के आसपास है.

MBBS from Bangladesh: बांग्लादेश में एमबीबीएस कोर्स की पूरी फीस करीब 30-40 लाख रुपये के आसपास है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
MBBS-from-Bangladesh

सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, 2022 में बांग्लादेश में करीब 9,308 भारतीय छात्र थे.

NEET UG 2023: विदेश में रहकर वहीं के कालेज और यूनिवर्सिटी से मेडिकल की पढ़ाई करने के इच्छुक सभी भारतीय उम्मीदवारों की भले हीं पहली पसंद बांग्लादेश न हो लेकिन जो लोग अपने देश से बाहर और दक्षिण एशिया में रहकर मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं उनके लिए ये जगह बेहतर साबित हो कर सकती है. यहां बाकी विदेशी मुल्को की तुलना में पूरे MBBS कोर्स की फीस कम है. सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, 2022 में बांग्लादेश में करीब 9,308 भारतीय छात्र थे. इन 9000 से अधिक भारतीय छात्रों में से 922 फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम (FMGE) के लिए उपस्थित हुए. साल 2021 में 370 छात्रों ने इस मेडिकल स्क्रीनिंग टेस्ट को पास भी किया.

एलिजिबिलिटी

  • 12वीं क्लास में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बॉयोलॉजी सब्जेक्ट में 50 फीसदी से अधिक अंक होना चाहिए.
  • 50 पर्सेंटाइल स्कोर के साथ नीट यूजी (NEET-UG) क्वालिफाई होना चाहिए.
  • बिमारी (contagious diseases) होने की स्थिति में मेडिकल क्लीयरेंस सर्टिफिकेट.
  • न्यूनतम आयु सीमा 17 साल से अधिक होनी चाहिए.
Advertisment

एमबीबीएस कोर्स की अवधि

बांग्लादेश में एमबीबीएस कोर्स एक साल की इंटर्नशिप के साथ पांच साल की है. सभी मेडिकल छात्रों को अपना डिग्री प्रमाणपत्र प्राप्त करने के योग्य होने के लिए अपना इंटर्नशिप वर्ष पूरा करना होगा.

TVS March 2023 Sales: मार्च में टीवीएस के 3.17 लाख टू-व्हीलर बिके, डोमेस्टिक मार्केट हिस्सेदारी 22% बढ़ा

एडमिशन के लिए ऐसे करना होगा आवेदन

बांग्लादेश के किसी भी यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस प्रोग्राम की सीट सुरक्षित करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले अपने पसंदीदा संस्थान का चयन करना होगा और फिर उस यूनिवर्सिटी में दाखिला पाने के लिए एप्लिकेशन फार्म भरना होगा. उम्मीदवारों को ध्यान रहे कि बांग्लादेश के मेडिकल यूनिवर्सिटी में दाखिला पाने के लिए एनईईटी स्कोर अनिवार्य एलिजिबिलिटी है. उसके बाद जैसे ही यूनिवर्सिटी आपको कॉन्फिडेंंशियल ऑफर लेटर भेजती है, छात्र स्टडी वीजा के लिए बांग्लादेश सरकार द्वारा दिए गए प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं. इस सरकारी फॉर्म के साथ पासपोर्ट की फोटोकॉपी, शिक्षा डिग्री प्रमाणपत्र, पहचान प्रमाणपत्र, विश्वविद्यालय द्वारा जारी कॉन्फिडेंंशियल ऑफर लेटर समेत बाकी जरूरी दस्तावेज संलग्न करके अप्लाई करें.

कोर्स की ट्यूशन फीस

फुल टाइम एमबीबीएस डिग्री कोर्स के लिए पूरी फीस करीब 30 लाख रुपये लेकर 40 लाख रुपये के आसपास है. आमतौर पर इस फीस में हास्टल चार्ज भी शामिल हो सकती है.

Royal Enfield March 2023 Sales: रॉयल एनफील्ड की मार्केट हिस्सेदारी बढ़ी, मार्च में 72,235 मोटरसाइकिल्स बिकीं

इस भाषा में पढ़ाई जाती है MBBS

बांग्लादेश के सभी मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीएसएस कोर्स की पढ़ाई अंग्रेजी भाषा में कराई जाती है. देश की स्थानीय भाषा बांग्ला है.

बांग्लादेश में पापुलर मेडिकल कालेज

बांग्लादेश में कई लोकप्रिय मेडिकल कॉलेज हैं. कुछ ऐसे कॉलेज हैं जहां के अधिकांश भारतीय छात्रों ने FMGE परीक्षा उत्तीर्ण की है

  • Institute of Applied Health Sciences (IAHS)
  • Bangladesh Medical College (BMSRI)
  • Community Based Medical College Bangladesh Cbmcb
  • Eastern Medical College Comilla
  • Khwaja Yunus Ali Medical College
  • Kumudini Womens Medical College
  • Prime Medical College
  • Rangpur Community Medical College
  • Tairunnessa Memorial Medical College and Hospital
Courses Neet