scorecardresearch

NEET UG 2023: किर्गिस्तान से करना चाहते हैं MBBS? चेक करें योग्यता, फीस, कालेज और स्कॉलरशिप

भारतीय मेडिकल एस्पिरैंट्स को सलाह है कि वे किर्गिस्तान की मेडिकल यूनिवर्सिटी में अप्लाई करने से पहले वहां की कोर्स फीस संबंधी नियम और शर्तों के बारे में अच्छी तरह पूरी जानकारी हासिल कर लें.

भारतीय मेडिकल एस्पिरैंट्स को सलाह है कि वे किर्गिस्तान की मेडिकल यूनिवर्सिटी में अप्लाई करने से पहले वहां की कोर्स फीस संबंधी नियम और शर्तों के बारे में अच्छी तरह पूरी जानकारी हासिल कर लें.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
MBBS-from-Kyrgyzstan

किर्गिस्तान से एमबीबीएस करने वाले सभी विदेशी छात्रों को अंग्रेजी भाषा में पढ़ाया जाता है. (Representative image. Source: Osh State University Medical Faculty)

MBBS From Kyrgyzstan, Check Eligibility, Fees, Colleges, Scholarships: विदेशी कालेज और यूनिवर्सिटी से मेडिकल की पढ़ाई की चाह रखने वाले देश के छात्रों को किर्गिस्तान (Kyrgyzstan) बेहतर साबित हो सकता है. बीते कई महीनों से लगातार चल रहे रूस-यूक्रेन जंग के कारण भारतीय मेडिकल एस्पिरैंट्स के लिए किर्गिस्तान डेस्टिनेशन के तौर एक सुगम विकल्प बन सका है.

भारत सरकार की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक 2022 में किर्गिस्तान में 14,500 भारतीय छात्र थे. जिनमें करीब 4621 छात्र मेडिकल की पढ़ाई के लिए किर्गिज़स्तान का रूख किए थे. NBE के आंकड़ों के अनुसार पिछले साल 4621 उम्मीदवार फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (FMGE) में शामिल हुए. इनमें से 879 कैंडिडेट ने FMGE की स्क्रीनिंग टेस्ट में सफलता हासिल की.

Advertisment

बता दें कि विदेश मंत्रालय इस बात की कोई जानकारी नहीं रखता है कि छात्रों ने हर साल किस कोर्स के लिए आवेदन किया है. विदेश में पढ़ाई की चाह रखने वाले इंडियन मेडिकल एस्पिरैंट्स के लिए रूस-यूक्रेन जंग के चलते किर्गिस्तान अपकमिंग स्टडी डेस्टिनेशन बनकर उभर रहा है. इसे देखते हुए भारतीय छात्रों की मदद के लिए यहां कुछ अहम बातें बताई गई हैं. छात्रों को इन अहम बातों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए.

आधिकारिक वेबसाइट

किर्गिस्तान से मेडिकल की पढ़ाई करने की सोच रहे भारतीय उम्मीदवारों को एक नजर वहां की आधिकारिक वेबसाइट edu.gov.kg पर जाकर कोर्स संबंधी नियम और शर्तों के बारे में जान लेना चाहिए.

कौन उम्मीदवार है योग्य

  • देश के मेडिकल कालेजों में संचालित प्रोग्राम में दाखिला पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को साल में एक बार आयोजित नीट (NEET) परीक्षा को क्वालिफाई करना अनिवार्य है. किर्गिस्तान से मेडिकल की पढ़ाई करने की चाह रखने वाले कैंडिडेट को नीट परीक्षा में 50 पर्सेंटाइल स्कोर करना जरूरी है.
  • 12वीं क्लास के फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी सब्जेक्ट में भी 50 फीसदी अंक होना जरूरी है. आरक्षित वर्गों के लिए योग्यता में थोड़ी बहुत अंतर हो सकती है.
  • बीमारी (contagious diseases) की स्थिति में मेडिकल क्लियरेंस सर्टिफिकेट.
  • उम्मीदवार 17 साल की आयु पूरी कर चुका हो.

कितने साल की है MBBS कोर्स

किर्गिस्तान से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने में 6 साल लग जाते हैं. इन 6 सालों में इंटर्नशिप भी शामिल है.

ये है एडमिशन की प्रक्रिया

किर्गिस्तान के जिस भी यूनिवर्सिटी के मेडिकल कोर्स में छात्र दाखिला लेने के इच्छुक हैं उन्हें इस यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एप्लिकेशन फार्म भरना होगा. फार्म में दर्ज एलिजिबिलिटी की एक बार यूनिवर्सिटी की तरफ से पुष्टि हो जाने के बाद छात्रों से एलिजिबिलिटी संबंधी डाक्यूमेंट्स, एजुकेशनल और आईडी प्रूफ जमा करने के लिए कहा जाएगा. छात्र द्वारा जमा किए गए सभी डाक्यूमेंट्स के सही पाए जाने के बाद यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रेशन और कोर्स फीस पेमेंट और जरूरी प्रक्रियाओं के लिए अप्लाई किए छात्रों को उनके रजिस्टर्ड मेल पर सूचित करेगा.

कितनी है किर्गिस्तान में MBBS की फीस

रहने और अन्य खर्चों को छोड़कर किर्गिस्तान में एमबीबीएस प्रोग्राम की ट्यूशन फीस लगभग 24,500 अमेरिकी डॉलर है. यूनिवर्सिटी के आधार पर कोर्स की ट्यूशन फीस अलग होती है. भारतीय मेडिकल एस्पिरैंट्स को सलाह है कि वे किर्गिस्तान की मेडिकल यूनिवर्सिटी में अप्लाई करने से पहले वहां की कोर्स फीस संबंधी नियम और शर्तों के बारे में अच्छी तरह पूरी जानकारी हासिल कर लें.

किस भाषा में होगी पढ़ाई

सभी विदेशी छात्रों को इंग्लिश भाषा में MBBS प्रोग्राम की पढ़ाई कराई जाती है.

ये हैं किर्गिस्तान के चर्चित यूनिवर्सिटी की एक लिस्ट

NBE द्वारा उपलब्ध कराए गए FMGE उम्मीदवारों के आंकड़ों के अनुसार किर्गिस्तान के कुछ सबसे लोकप्रिय की लिस्ट यहां दी गई है.

  • International Higher School of Medicine
  • International School of Medicine International University of Kyrgyzstan
  • Osh State University Medical Faculty
  • S. Tentishev Asian Medical Institute
  • Jalal Abad State University Medical Faculty
  • International School of Medicine International University of Kyrgyzstan Eastern Medical Campus
  • I.K. Akhunbaev Kyrgyz State Medical Academy Faculty of General Medicine
Courses