scorecardresearch

NEET UG 2023: नेपाल से करना चाहते हैं MBBS? चेक करें फीस, योग्यता और टॉप कालेज

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 2022 में लगभग 2300 छात्र नेपाल में उपस्थित थे जिनमें से 1437 उम्मीदवार फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एजुकेशन (FMGE) में शिरकत किए और 373 छात्रों ने इस परीक्षा में सफलता भी हासिल की.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 2022 में लगभग 2300 छात्र नेपाल में उपस्थित थे जिनमें से 1437 उम्मीदवार फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एजुकेशन (FMGE) में शिरकत किए और 373 छात्रों ने इस परीक्षा में सफलता भी हासिल की.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
MBBS from Nepal

MBBS from Nepal: तमाम भारतीय मेडिकल एस्पिरेंट्स को पड़ोसी मुल्क नेपाल भी MBBS की पढ़ाई के लिए आकर्षित कर रहा है.

Planning to Study MBBS From Nepal? Here’s All You Need to Know: विदेशी यूनिवर्सिटी और कालेज से मेडिकल पढ़ाई की चाह रखने वाले ज्यादातर भारतीय छात्रों को पहली पसंद रूस, मिडिल ईस्ट या चीन हैं. हालांकि बीते कुछ सालों में ये भी देखा गया है कि तमाम भारतीय मेडिकल एस्पिरेंट्स को पड़ोसी देश नेपाल भी MBBS की पढ़ाई के लिए आकर्षित करना शुरू कर दिया है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 2022 में लगभग 2300 छात्र नेपाल में उपस्थित थे जिनमें से 1437 उम्मीदवार फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एजुकेशन (FMGE) में शिरकत किए और 373 छात्रों ने इस परीक्षा में सफलता भी हासिल की.

एक्सपर्ट का मानना है कि कोविड महामारी और रूस-यूक्रेन जंग के बाद भारतीय छात्रों का ध्यान नेपाल की ओर अधिक आकर्षित होगा. इस पड़ोसी मुल्क की ओर अट्रैक्शन बढ़ने के कई और भी कारण हैं. दोनों देशों के बीच की दूरियां कम हैं. सांस्कृतिक रुप से भी काफी समानताएं हैं और मेडिकल की किताबें भी काफी हद तक समान हैं.

Advertisment

Twitter Blue Tick Restore: राहुल गांधी, शाहरूख, सलमान, सचिन समेत कई हस्तियों को ट्विटर ने दिया ब्लू टिक, क्या है वजह?

एलिजिबिलिटी

  • उम्मीदवार ने न्यूनतम आयु 17 साल पूरी कर ली हो.
  • इच्छुक उम्मीदवार के पास फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी सब्जेक्ट्स के साथ 50 फीसदी से ज्यादा अंकों के साथ 12वीं पास सर्टिफिकेट होना चाहिए.
  • पिछले तीन सालो के भीतर उम्मीदवार के पास एनईईटी (NEET) क्वालिफाई होने का प्रमाण होना चाहिए.
  • उम्मीदवारों के पास सभी ओरिजनल डाक्यूमेंट्स और सर्टिफिकेट होना चाहिए.

MBBS कोर्स की अवधि

नेपाल से एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने में साढ़े 5 साल का समय लगता है, इसमें एक साल की इंटर्नशिप भी शामिल है. नेपाल में MBBS कोर्स को तीन भाग- बेसिक साइंंस, कम्युनिटी मेडिसिन और क्लिनिकल मेडिसिन में बांटा गया है. बेसिक साइंस में एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, बायोकैमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, पैथोलॉजी और फार्माकोलॉजी शामिल हैं. कम्युनिटी मेडिसिन में एपिडेमोलॉजी (Epidemiology), बायोस्टैटिस्टिक्स (Biostatistics), डेमोग्राफी (Demography), हेल्थ एजुकेशन (Health education), एनवायरनमेंट हेल्थ (Environmental health), न्यूट्रीशन (Nutrition), सोशिओलॉजी (Sociology) और क्लिनिकल मेडिसिन में फारेंसिक मेडिसिन (Forensic Medicine), ऑफ्थैल्मोलॉजी (Ophthalmology Otorhinolaryngology-ENT), मेडिसिन- साइकियट्री (psychiatry), डर्मेटोलॉजी (dermatology) और नेरेरियल डिजीज (venereal disease) तीनों, सर्जरी, Obstetrics और Gynaecology Pediatrics शामिल है. हालांकि हर संस्थान की एक संरचना अलग-अलग होगी. उम्मीदवार जिस भी संस्थान में दाखिला पाने के इच्छुक हैं वे MBBS कोर्स पैटर्न को एडमिशन लेने से पहले सावधानीपूर्वक जांच लें.

MBBS कोर्स में दाखिले के लिए ये है प्रक्रिया

भारतीय छात्र को नेपाल के किसी भी मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए नेपाल मेडिकल कमीशन द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा को पास करना जरूरी है. उसके बाद मेडिकल कॉलेज या यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित एक इंटरव्यू से गुजरना होगा. छात्रों को नेपाल से एमबीबीएस करने के लिए एलिजिबिलिटी सर्टिफिकेट भी जमा करना होगा. कमीशन द्वारा आयोजित मेडिकल प्रवेश परीक्षा स्कोर और इंटरव्यू में परफार्मेंस के आधार पर छात्रों को दाखिला होगा.

जरूरी दस्तावेज

नेपाल के किसी भी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश का इनविटेशन लेटर प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है.

  • 10+2 सर्टिफिकेट और मार्कशीट
  • पासपोर्ट की कॉपी
  • इनविटेशन लेटर
  • जन्म प्रमाणपत्र
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट
  • पेमेंट स्लिप

MBBS कोर्स के लिए ये है ट्यूशन फीस

पहले साल की ट्यूशन फीस लगभग 25 लाख रुपये से 35 लाख रुपये है. उसके बाद बचे पूरे कोर्स की ट्यूशन फीस 35 लाख रुपये से 70 लाख रुपये के बीच है.

नेपाल के ये हैं पापुलर मेडिकल कालेज

नेपाल में MBBS की पढ़ाई इंग्लिश लैंग्वेज में कराई जाती है. इस कोर्स के लिए पड़ोसी मुल्क में तमाम मेडिकल कालेज हैं. जिनमें से कुछ पापुलर के नाम यहां देख सकते हैं.

  • National Medical College Birgunj
  • Universal College of Medical Sciences
  • Nepalgunj Medical College
  • Janaki Medical College
  • College of Medical Sciences Bharatpur
Medical Colleges Courses Nepal Neet Education