/financial-express-hindi/media/post_banners/bTpa8kB190zbw0HFKQqj.jpg)
फिलीपींस में एमबीबीएस की पढ़ाई अंग्रेजी भाषा में कराई जाती है. (Image source: Davao Medical School Foundation)
NEET UG 2023: विदेश में रहकर वहीं के कालेज या यूनिवर्सिटी से मेडिकल पढ़ाई की चाह रखने वाले भारतीय एस्पिरेंट्स के लिए फिलीपींस भी पसंदीदा जगहों में से एक है. सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक 2022 में फिलीपींस में 15,000 भारतीय छात्र थे. इन भारतीय छात्रों में से करीब 5,443 छात्र फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (FMGE) में शामिल हुए और 2,019 छात्रों ने स्क्रीनिंग टेस्ट पास भी किया. अगर आप भी फिलीपींस के किसी मेडिकल कॉलेज में दाखिला पाने की उम्मीद कर रहे हैं, तो यहां योग्यता, मेडिकल कोर्स की फीस, प्रोग्राम की अवधि, स्कॉलरशिप और टॉप कालेज समेत तमाम ब्योरे को एक नजर देख सकते हैं.
पात्रता
- इच्छुक उम्मीदवार के पास फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी सब्जेक्ट्स के साथ 50 फीसदी से ज्यादा अंकों के साथ 12वीं पास सर्टिफिकेट होना चाहिए.
- पिछले तीन सालो के भीतर उम्मीदवार के पास एनईईटी (NEET) क्वालिफाई होने का प्रमाण होना चाहिए.
- किसी भी बीमारी (contagious diseases) के मामले में मेडिकल क्लीयरेंस सर्टिफिकेट का होना जरूरी है.
- उम्मीदवार ने न्यूनतम आयु 17 साल पूरी कर ली हो.
- TOEFL या IELTS टेस्ट में शामिल होना जरूरी नहीं है.
Alphonso Mangoes on EMI: किस्त पर खरीद सकेंगे ये आम, पुणे के दुकानदारों ने पेश की EMI स्कीम
MBBS कोर्स की अवधि
फिलीपींस में एमबीबीएस कोर्स 5.5 से 6.5 साल का है, जिसमें फिलीपींस में एक साल की इंटर्नशिप अनिवार्य है और फिर भारत में भी एक साल का इंटर्नशिप अनिवार्य है. बैचलर डिग्री 1.5 साल लंबी है, इसके बाद बायोलॉजी या सोशियोलॉजी है. साथ ही बैचलर ऑफ मेडिसिन जिसकी अवधि 4 साल है, उसमें 1 साल की अनिवार्य इंटर्नशिप शामिल है. छात्र सीधे USMLE चरण 1 में दूसरे साल से भाग ले सकते हैं.
जब तक कि मेडिकल स्टूडेंट कोर्स में शामिल अपने अनिवार्य इंटर्नशिप को सफलतापूर्वक पूरा नहीं कर लेता तब तक किसी भी उम्मीदवार को फिलीपींस के मेडिकल कॉलेज से मेडिकल डिग्री से सम्मानित नहीं की जाती है. हालांकि, छात्रों को दाखिला लेने पहले फिलीपींस के चुनिंदा मेडिकल कॉलेज और MBBS कोर्स की अवधि और अन्य नियमों व शर्तों के बारे में चेक कर लेना जरूरी है, दरअसल विभिन्न कॉलेजों में अलग-अलग कोर्स स्ट्रक्चर भी हो सकते हैं.
पीएम मोदी तमिलनाडु के थेप्पक्कडू शिविर में हाथियों को गन्ना खिलाते नजर आए, बाघों के आंकड़ें जारी
दाखिले की प्रक्रिया
- फिलीपींस के जिस भी मेडिकल यूनिवर्सिटी में दाखिला लेना चाहते हैं सबसे पहले उस कॉलेज चुनें. उसके बाद उस विदेशी यूनिवर्सिटी के मेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन फार्म भरें
- दाखिले पाने का परमिशन लेटर हासिल करने के लिए आवेदन फार्म के साथ अपना पासपोर्ट, 12वीं मार्कशीट की सॉफ्ट कॉपी जमा करें.
- फिलीपींस की चुनिंदा मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा कोर्स में एडमिशन लेने के लिए मंजूरी मिल जाने के बाद वहां पढ़ाई का वीजा हासिल करने के लिए सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ अप्लाई करें.
- वीजा अप्रूवल के लिए दाखिला ऑफर लेटर और अन्य जरूरी सहायक डाक्यूमेंट्स के साथ फिलीपींस दूतावास में पर्सनल वीजा इंटर्व्यू के लिए उपस्थित हों.
- सरकार द्वारा बताए गए सभी जरूरी शर्तों को पूरा करने के बाद ही वीजा और फिलीपींस के मेडिकल कॉलेज में दाखिले की मंजूरी मिल सकेगी.
खास बात ये कि जिन छात्रों की उम्र कम से कम 18 वर्ष है, उन्हें फिलीपींस की सरकार द्वारा वीजा प्रदान की जाती है. हालांकि, एक विशेष व्यवस्था भी है. जिसमें अगर छात्र 17 वर्ष की आयु का है तो उसे एक स्पेशल स्टडी परमिट (SSP) दिया जाता है, यह परमिट 6 महीने के लिए वैध होता है.
सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार के खिलाफ एक बार फिर खोला मोर्चा, ज्योतिबा फुले की जयंती पर करेंगे अनशन
MBBS कोर्स की कितनी है ट्यूशन फीस
फिलीपींस के ज्यादातर मेडिकल कॉलेज में MBBS कोर्स की सालाना ट्यूशन फीस 3 लाख रुपये से 6 लाख रुपये के बीच है. ट्यूशन फीस के साथ-साथ देश में रहने की मंथली खर्च 15,000 से 20,000 रुपये के बीच आती है. कालेज के हॉस्टल में रहना अनिवार्य नहीं है. वैसे फिलीपींस के ज्यादातर मेडिकल कॉलेज में भारतीय छात्रों के लिए हॉस्टल की सुविधा उपलब्ध होती है. कुछ कॉलेजों में कैंपस के भीतर तो कुछ के कालेज परिसर के नजदीक में हॉस्ट की सुविधा होती है.
Bholaa BO Collection Day 10: फिल्म भोला दर्शकों को आ रही पसंद, जल्द छू लेगी 70 करोड़ का आंकड़ा
टॉप मेडिकल कालेज
फिलीपींस में तमाम मेडिकल कालेज और यूनिवर्सिटी है. FMGE के आंकड़ों के अनुसार यहां मान्यता प्राप्त कुछ टॉप मेडिकल कालेजों की लिस्ट आपकी सहूलियत के लिए साझा की गई है.
- Davao Medical School Foundation College of Medicine
- University of Perpetual Help System Dalta Jonelta Foundation School of Medicine
- University of Northern Philippines College of Medicine
- Our Lady of Fatima University College of Medicine
- Gullas College of Medicine University of the Visayas
- Bicol Christian College of Medicine
- Ama School of Medicine
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us