/financial-express-hindi/media/post_banners/nVD8UclBK0Ew68CSwSQI.jpg)
NEET-UG 2023: छात्र अपना रिजल्ट neet.nta.nic पर देख सकते हैं.
NEET-UG 2023 result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट (NEET-UG) 2023 के नतीजे जल्द ही जारी किए जाने की उम्मीद है. एनटीए ने इस हफ्ते की शुरुआत में यह आश्वासन दिया था कि स्कोरकार्ड जून के दूसरे हफ्ते में जारी कर दिए जाएंगे. इसका मतलब है कि छात्र 14 जून तक किसी भी समय नीट यूजी 2023 के परिणाम की उम्मीद कर सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा रिजल्ट जारी करने के बाद उम्मीदवार एनईईटी यूजी 2023 के परिणाम एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट – neet.nta.nic पर देख सकते हैं. जो लोग NEET UG 2023 परीक्षा में शामिल हुए थे, वे दिए गए वेबसाइट लिंक पर अपने मार्क्स, मेरिट लिस्ट और कट-ऑफ चेक कर सकेंगे. नीट यूजी 2023 स्कोर कार्ड देखने के लिए, छात्रों को लॉगिन क्रेडेंशियल्स- रजिस्ट्रेशन नंबर, सिक्योरिटी पिन और डेट ऑफ बर्थ की आवश्यकता होगी.
रिस्पांस शीट और आंसर की पहले हो चुका है जारी
गौरतलब है कि एनटीए ने परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए ओएमआर रिस्पांस शीट (OMR response sheet) और प्रोविजनल आंसर की (Answer Key) पहले ही जारी कर दी है. पिछले साल, Answer Key जारी होने के पांच दिन बाद परिणाम घोषित किया गया था. 7 मई को आयोजित NEET UG 2023 परीक्षा के लिए लगभग 20 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. वो छात्र जो 6 जून को मणिपुर हिंसा के कारण उपस्थित नहीं हो सके थे उनके लिए एग्जाम फिर से आयोजित करवाई गई थी. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, 8,000 से अधिक उम्मीदवार NEET 2023 में दोबारा शामिल हुए थे.
नीट यूजी 2023 रिजल्ट कैसे चेक करें?
- NTA NEET UG के आधिकारिक वेबसाइट - neet.nta.nic.in पर जाएं
- होमपेज पर उपलब्ध NEET UG स्कोर कार्ड लिंक पर क्लिक करें या आप 'Declaration of NEET 2023 results’' नोटिफिकेशन पर क्लिक कर सकते हैं
- लॉगिन विंडो पर क्लिक करें
- रजिस्ट्रेशन नंबर, सिक्योरिटी पिन और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें
- "सबमिट" बटन दबाएं
- नीट यूजी 2023 परिणाम डाउनलोड करें
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us