/financial-express-hindi/media/media_files/Y6aI0Ym6IQuSMpasedkv.jpg)
सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी परीक्षा के नतीजे सिटी और सेंटर के आधार पर जारी किए. (Image: NTA)
NEET UG 2024 City Center wise data Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए शनिवार को नीट यूजी परीक्षा के नतीजे अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सिटी और सेंटर के आधार पर अपलोड किए. देश की सबसे बड़ी अदालत ने गुरूवार 18 जुलाई को एनटीए को आदेश दिया था कि वह शनिवार 20 जुलाई दोपहर 12 बजे तक नीट यूजी रिजल्ट सिटी-सेंटर वाइज अपनी वेबसाइट पर अपलोड करे. एनटीए की ओर से जारी सिटी और सेंटर वाइज रिजल्ट में उम्मीदवारों की पहचान जाहिर नहीं की गई है. इस साल 5 मई को आयोजित हुई नीट यूजी परीक्षा में करीब 23.33 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे.
22 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में मामले की होनी है सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में नीट यूजी परीक्षा मामले पर सोमवार 22 जुलाई को सुनवाई होनी है. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ के अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय बेंच मामले की सुनवाई करेगी. सोमवार को ही काउंसलिंग की डेट को लेकर सुनवाई हो सकती है. इससे पहले नीट परीक्षा को लेकर जारी विवाद के बावजूद मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने 16 जुलाई को एक नोटिस जारी करके मेडिकल कॉलेजों को अपनी सीट्स के डिटेल ऑफिशियल पोर्टल (mcc.nic.in) पर अपलोड करने का निर्देश दे दिया था.
गुरूवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि NEET-UG 2024 परीक्षा को फिर से आयोजित करने का कोई भी आदेश इस ठोस आधार पर होना चाहिए कि पूरी मेडिकल प्रवेश परीक्षा की पवित्रता प्रभावित हुई है.
ऐसे चेक करें परिणाम-
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अमल करते हुए NTA ने किया इस बार नीट यूजी परीक्षा में शामिल सभी उम्मीदवारों के रिजल्ट जारी किए. इस बार की परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार परीक्षा केंद्र के हिसाब से जान सकते हैं कि उनके यहां कितने बच्चों ने बेहतर स्कोर किया है.
सबसे पहले एनटीए नीट यूजी वेबसाइट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
अब होम पेज पर नजर आ रहे NEET (UG) 2024 - Result Published City/Centre Wise लिंक पर क्लिक करें.
एक नया विंडो खुलेगा. यहां अब राज्य और सिटी का चयन करना होगा.
अब सामने स्क्रीन पर राज्य, सिटी के अलावा एग्जाम सेंटर और उसका नंबर दिखाई देगा. आखिर में सेंटर वाइज कैंडिडेट संख्या और उन्हें मिले अंक का ब्योरा नजर आ रहा होगा.
डाउनलोड कर सीरियल नंबर के हिसाब से अपने अंको का मिलान कर सकते हैं.
दो बार हुई परीक्षा, तीसरी बार नतीजे जारी
इस साल NEET UG परीक्षा दो बार आयोजित कराई गई. पहली बार देश के विभिन्न केंद्रों और विदेश में कुछ केंद्रों पर 5 मई 2024 को ये परीक्षा आयोजित की गई. इस परीक्षा में करीब 24 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. सुप्रीम कोर्ट के 13 जून के आदेश के अनुसार 23 जून 2024 को 1563 उम्मीदवारों के लिए री-टेस्ट आयोजित की गई थी. जिसमें से कुल 813 अभ्यर्थी उपस्थित हुए और 750 बच्चे दोबारा परीक्षा देने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी.
NEET UG 2024 परीक्षा में शामिल हुए सभी उम्मीदवारों के नतीजे 4 जून 2024 को जारी किए गए थे. नीट यूजी 2024 रीटेस्ट के नतीजे 30 जून 2024 को घोषित की गई थी. इसी दिन नए सिरे सभी बच्चों के नतीजे जारी किए गए. सुप्रीम कोर्ट के 18 जुलाई के आदेश पर अमल करते हुए एनटीए ने फिर से सभी उम्मीदवारों के नतीजे राज्य, शहर और परीक्षा केंद्र के हिसाब से जारी किए गए. हालांकि इस बार के रिजल्ट में उम्मीदवारों की पहचान जाहिर नहीं की गई है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसरण में, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी साल 2019 से स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय की मंजूरी के साथ NEET (UG) का संचालन कर रही है.