/financial-express-hindi/media/media_files/4XTvqY5wWFuu0aek7NK5.jpg)
काउंसलिंग में शामिल जिन उम्मीदवारों को मेडिकल कालेज की सीटें अलॉट की होंगी उन्हें वहां 24 से 29 अगस्त के बीच रिपोर्ट करना होगा.
NEET UG Counseling 2024: एम्स (AIIMS), जिपमर (JIPMER) जैसे देश के प्रतिष्ठित मेडिकल कालेज के एमबीबीएस, बीडीएस और समकक्ष कोर्स में दाखिले के लिए कल यानी बुधवार 14 अगस्त से काउंसलिंग (NEET UG Counseling 2024) शुरू हो रही है. इस साल 5 मई और 23 जून को हुईं नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट अडर ग्रेजुएट यानी नीट यूजी परीक्षा में शामिल उम्मीदवार मेडिकल काउंसिल कमेटी की काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेंगे. इसके लिए एमबीबीएस, बीडीएस और समकक्ष प्रोग्राम में दाखिले के इच्छुक उम्मीदवारों को एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होगा. काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल उम्मीदवारों को एनटीए नीट यूजी स्कोर के आधार पर मेडिकल कालेज की सीटें अलॉट की जानी है. राज्य स्तरीय मेडिकल कालेज की 15 फीसदी सीटों पर नीट यूजी स्कोर के आधार पर देशभर के लिए उम्मीदवारों को दाखिले को मौका मिलेगा.
कल से इस तारीख तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन
इस बार नीट यूजी परीक्षा में शामिल उम्मीदवार पहले राउंड की कांउसलिंग के लिए कल यानी 14 अगस्त से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. सर्वर टाइम के मुताबिक अस्थायी तौर पर रजिस्ट्रेशन विंडो 20 अगस्त दोपहर 12 बजे तक खुले रहेगी. इस प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों के पास रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने की सुविधा 14 अगस्त से 20 अगस्त दोपहर 3 बजे तक उपलब्ध रहेगी.
काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवारों को मेडिकल कालेजों को चुनना होगा. 16 अगस्त से च्वाइस फिलिंग शुरू होगी और 20 अगस्त रात 11.55 बजे खत्म चलेगी. रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग चरण के बाद च्वाइस लॉकिंग करने का विकल्प होगा. उम्मीदवार 20 अगस्त शाम 4 बजे से रात 11.55 बजे के बीच च्वाइस लॉकिंग कर सकेंगे. वहीं 14 से 15 अगस्त के बीच नीट यूजी स्कोर के जरिए एडमिशन देने वाले संस्थानों और राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) द्वारा संभावित सीट मैट्रिक्स की वेरीफिकेशन की जाएगी. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी अगले हफ्ते 23 अगस्त को पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए MBBS, BDS की सीटें अलॉट करेगी. उसके बाद जिन उम्मीदवारों को मेडिकल कालेज की सीटें अलॉट होंगी उन्हें वहां 24 से 29 अगस्त के बीच रिपोर्ट करना होगा. इसी तरह दूसरे दौर की काउंसलिंग 5 सितंबर से शुरू होकर 22 सितंबर को खत्म होगी और तीसरे दौर की काउंसलिंग 26 सितंबर से 15 अक्टूबर तक, चौथा दौर 16 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बाद खत्म होगा.
NEET UG Counselling 2024: ऐसे काउंसलिंग में ले सकेंगे भाग
सबसे पहले मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाना होगा
UG मेडिकल काउंसलिंग से जुड़े एक्विव लिंक पर क्लिक करना होगा.
रजिस्ट्रेशन के लिए NEET UG 2024 काउंसलिंग लिंक प्रदर्शित किया जाएगा. इस पर क्लिक करें.
मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन करें.
अब जरूरी डिटेल की मदद से लॉग-इन करें और एप्लिकेशन फार्म भरें.
डाक्युमेंट अपलोड करें, रजिस्ट्रेशन फीस जमा करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
एप्लिकेशन फार्म सेव कर लें. भविष्य में जरूर पड़ने पर उपलब्ध करा सकें उसके लिए चाहें तो प्रिंट भी निकलवा सकते हैं.
इस साल NEET UG काउंसलिंग चार राउंड में आयोजित की जाएगी. ये हैं - AIQ राउंड 1, राउंड 2, राउंड 3 और एक ऑनलाइन स्ट्रे वैकेंसी राउंड.