/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/02/6lIbwgfM83YumTrU9Ndv.jpg)
NEET UG 2025 Admit Card : नीट यूजी 2025 परीक्षा का एडमिड कार्ड जारी कर दिया गया है. (Express Photo/Representative)
NEET UG 2025 Admit Card out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी परीक्षा यानी अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में दाखिले के लिए होने वाली NEET UG 2025 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. यह एडमिट कार्ड सिर्फ ऑनलाइन मोड में उपलब्ध है और केवल वही उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर सकते हैं जिन्होंने इस साल की NEET-UG परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. NEET UG परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड लेकर जाना जरूरी है. इसके बिना किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
NEET UG 2025 Admit Card: ऐसे करें डाउनलोड
उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड neet.nta.nic.in पर उपलब्ध कैंडिडेट पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन के समय मिले लॉगिन क्रेडेंशियल्स की जरूरत होगी. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर ‘NEET UG 2025 Hall Ticket’ लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
स्टेप 4: स्क्रीन पर आपका NEET UG 2025 एडमिट कार्ड (PDF फॉर्मेट) दिखाई देगा.
स्टेप 5: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और एक कॉपी सेव करके रखें.
स्टेप 6: एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट जरूर निकालें और परीक्षा के दिन अपने साथ लेकर जाएं.
NEET UG 2025: इस बार क्या है नया?
इस बार NEET UG 2025 परीक्षा का आयोजन 4 मई 2025 (रविवार) को किया जाएगा. यह परीक्षा मेडिकल और इससे संबंधित अंडरग्रेजुएट कोर्सेज जैसे MBBS, BDS, BAMS, BUMS, BHMS और BSMS में दाखिले के लिए होती है.
परीक्षा ऑफलाइन (पेन और पेपर मोड) में आयोजित की जाएगी. परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा. यह परीक्षा भारत के 552 शहरों और विदेश के 14 शहरों में एक साथ कराई जाएगी.
एप्लिकेशन प्रोसेस और परीक्षा पैटर्न में बदलाव
NEET UG 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 फरवरी से 7 मार्च 2025 तक खुली रही. खास बात यह रही कि इस बार आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाई नहीं गई, जो कि पहली बार हुआ है.
परीक्षा पैटर्न की बात करें तो इस बार NEET को COVID से पहले के पैटर्न पर वापस लाया गया है. इसका मतलब यह है कि अब कोई वैकल्पिक (optional) प्रश्न नहीं होंगे. परीक्षा में कुल 180 प्रश्न होंगे, और परीक्षा की कुल अवधि 180 मिनट यानी 3 घंटे की रहेगी. मार्किंग स्कीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह पिछले वर्षों की तरह ही रहेगी. यानी हर सही उत्तर के लिए 4 नंबर मिलेंगे, जबकि गलत जवाब देने पर 1 नंबर काट लिया जाएगा.