/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/02/6lIbwgfM83YumTrU9Ndv.jpg)
NEET UG 2025 परीक्षा में शामिल हो रहे उम्मीदवारों के लिए एनटीए ने हाल ही में एक एडवाइजरी भी जारी की है.(IE/Representative Photo)
NEET UG 2025 Registration: नीट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट बेहद करीब है. देश के मेडिकल कालेजों के MBBS, BDS जैसे यूजी कोर्स में दाखिला पाने के लिए आयोजित की जाने वाली नेशनल एंट्रेंस टेस्ट के लिए अगर आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर फटाफट ये काम निपटा लें क्योंकि आवेदन की लास्ट डेट 7 मार्च 2025 है. यानी नीट यूजी परीक्षा में शामिल होने के लिए 7 फरवरी से जारी रजिस्ट्रेशन की प्रकिया बंद होने में अब सिर्फ 5 दिन बचे हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख की भीड़ से बचने के लिए हाल ही में एनटीए की ओर से उम्मीदवारों के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की गई थी.
लास्ट डेट से पहले करें अप्लाई, NTA ने की नसीहत
जारी एडवाइजरी के जरिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने उम्मीदवारों से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG) के लिए आवेदन की अंतिम तारीख से पहले भरने को कहा है. एनटीए की ओर से उम्मीदवारों को नसीहत दी गई है कि वे आखिरी वक्त में किसी भी कठिनाई से बचने के लिए आवेदन की प्रकिया को जल्द से जल्द निपटा लें.
NEET UG 2025: हेल्पडेस्क पर मिलेगी परीक्षा से जुड़ी जानकारी
एनटीए ने उम्मीदवारों को नीट यूजी परीक्षा से जुड़े अपडेट के लिए एनटीए की वेबसाइट nta.ac.in और neet.nta.nic.in पर नजर रखने की सलाह भी दी है. इस परीक्षा से जुड़ी जानकारी के लिए एनटीए ने हेल्पडेस्क भी बनाए हैं. उम्मीदवार नीट परीक्षा से जुड़े जानकारी सीधे हेल्पडेस्क नंबर 011-40759000, 011-69227700 पर कॉल करके या ईमेल neetug2025@nta.ac.in पर संपर्क करके हासिल कर सकते हैं.
NEET UG 2025 परीक्षा के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरते समय, उम्मीदवारों को अपनी प्राथमिकता के क्रम में परीक्षा केंद्र के लिए तीन शहरों का चयन करना है. शहरों का विकल्प सिर्फ स्थायी पते वाले राज्य या वर्तमान पते वाले राज्य तक ही सीमित होगा. सुविधा के लिए, उम्मीदवार जिस राज्य में रह रहा है वह वहां के अपने शहर या पड़ोसी शहरों का चयन कर सकते हैं.