scorecardresearch

NEET UG 2025 Result Date: नीट यूजी परीक्षा की रिजल्ट डेट फाइनल, कभी भी आ सकती है फाइनल आंसर-की

NEET UG 2025 Final Answer Key, Result Date: एनटीए 14 जून 2025 तक NEET UG 2025 की फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी करेगी. जिन छात्रों ने 4 मई को यह परीक्षा दी थी, वे neet.nta.nic.in वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट और आंसर की देख सकेंगे.

NEET UG 2025 Final Answer Key, Result Date: एनटीए 14 जून 2025 तक NEET UG 2025 की फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी करेगी. जिन छात्रों ने 4 मई को यह परीक्षा दी थी, वे neet.nta.nic.in वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट और आंसर की देख सकेंगे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
NEET UG 2025 Counselling Schedule Released For All Rounds

NEET UG 2025 परीक्षा की फाइनल आंसर-की और रिजल्ट जल्द घोषित होंगे. (Image: IE File)

NEET UG 2025 Final Answer Key Result Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) इस साल 4 मई को हुई नीट यूजी परीक्षा के फाइनल आंसर की और रिजल्ट घोषित करने की तैयारी कर रहा है. इस महीने 3 जून को टेस्टिंग एजेंसी ने सभी पेपर कोड के लिए प्रॉविजनल आंसर की जारी किए थे. फाइनल आंसर की कभी भी आ सकता है. इसके कुछ ही दिन बाद रिजल्ट जारी होंगे.

14 जून तक आ जाएंगे नतीजे

सिर्फ 75 उम्मीदवारों को छोड़कर एनटीए इस बार नीट यूजी परीक्षा में बैठे 20 लाख से ज्यादा के रिजल्ट neet.nta.nic.in वेबसाइट पर जारी करेगी. इस प्रतियोगी परीक्षा के लिए जारी प्रास्पेक्टस के मुताबिक नीट यूजी परीक्षा के नतीजे 14 जून 2025 तक घोषित किए जाने हैं. हालांकि यह डेट टेंटेटिव बताई गई है यानी इसमें बदलाव भी होने की संभावना है.

Advertisment

NEET UG 2025

जैसे ही NTA की ओर से फाइनल आंसर की और रिजल्ट घोषित किए जाएंगे, 4 मई 2025 को परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार नीट परीक्षा की वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें अपने लॉगिन डिटेल्स जैसे एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत होगी. रिजल्ट आने के बाद जो छात्र पास होंगे, वे काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे. इसके जरिए वे अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स में एडमिशन पा सकते हैं.

Also read : योजना शुरू होते ही 1,000 रुपये की सेट कर दी SIP, अब देखा तो बन गए करोड़पति, इन 4 स्‍कीम ने दिखाई म्‍यूचुअल फंड की पावर

NEET UG 2025 का रिजल्ट कैसे चेक करें?

छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं:

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं
स्टेप 2: होमपेज पर NEET UG 2025 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3: अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें
स्टेप 4: स्क्रीन पर आपका NEET UG रिजल्ट 2025 दिखाई देगा
स्टेप 5: स्कोरकार्ड को ध्यान से देखें और PDF में डाउनलोड करें
स्टेप 6: भविष्य के लिए इसका प्रिंट या डिजिटल कॉपी संभालकर रखें

छात्रों को सलाह दी जाती है कि रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट पर नियमित नज़र रखें और काउंसलिंग प्रक्रिया की तारीखें न चूकें.

इस साल नीट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 फरवरी से 7 मार्च के बीच चली थी. आवेदन में सुधार के लिए करेक्शन विंडो 9 से 11 मार्च 2025 के बीच खुली थी. नेशनल टेस्टिंग एंजेसी की ओर से परीक्षा के लिए एडवांस सिटी स्लिप 23 अप्रैल 2025 को और एक हफ्ते बाद यानी 30 अप्रैल 2025 को एडमिट जारी किए गए थे. देशभर में विभिन्न केंद्रों पर 4 मई 2025 को परीक्षा कराई गई. नीट यूजी परीक्षा में रिकॉर्ड 22.7 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया. यह परीक्षा 557 शहरों के 4,750 केंद्रों पर आयोजित हुई, साथ ही विदेशों में 14 केंद्रों पर भी इसका आयोजन किया गया. इस महीने 3 जून को प्रॉविजनल आंसर की जारी किए. अब लाखों उम्मीदवारों को फाइनल आंसर की और रिजल्ट का इंतजार है. 

NEET UG