/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/02/6lIbwgfM83YumTrU9Ndv.jpg)
NEET UG 2025: एनटीए 4 मई को नीट यूजी 2025 परीक्षा आयोजित करने जा रही है. Photograph: (Express Photo/Representative)
NEET UG 2025 on May 4: Important documents to carry, dress code, items prohibited : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 4 मई को नीट यूजी 2025 परीक्षा आयोजित करने जा रही है. इससे पहले, NTA ने एडवांस एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड NTA की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
हर साल की तरह इस बार भी NTA ने परीक्षा के दिन के लिए कुछ जरूरी निर्देश दिए हैं. कल यानी रविवार 4 मई को होने वाली नीट यूजी परीक्षा में उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर कौन से दस्तावेज लाने हैं, क्या पहनना है और कौन-कौन सी चीजें ले जाने की अनुमति नहीं है? इन सभी बातों को ध्यान से पढ़कर उम्मीदवार परीक्षा सेंटर पर किसी भी परेशानी से बच सकते हैं.
NEET UG 2025: परीक्षा देने के लिए अपने साथ ले जाएं ये डाक्युमेंट्स
जो छात्र NEET UG 2025 परीक्षा में बैठने जा रहे हैं, उन्हें ये दस्तावेज़ अपने साथ लाने होंगे:
एडमिट कार्ड की छपी हुई प्रति: इसमें आपका पासपोर्ट साइज फ़ोटो होना चाहिए, जो आपने आवेदन के समय अपलोड किया था.
एक पासपोर्ट साइज फ़ोटोग्राफ: यह फ़ोटो भी वही होनी चाहिए जो आपने आवेदन फॉर्म में अपलोड की थी, इसे परीक्षा केंद्र पर उपस्थिति पंजीकरण पर चिपकाना होगा.
एक वैध फोटो पहचान पत्र: आपके पास एक पहचान पत्र होना चाहिए, जैसे पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर ID, पासपोर्ट, आधार कार्ड, राशन कार्ड या कक्षा 12 का एडमिट कार्ड जिसमें आपकी फ़ोटो हो.
PwBD प्रमाणपत्र (अगर लागू हो): अगर आप विकलांगता (PwBD) श्रेणी के तहत छूट का दावा करते हैं, तो आपको प्रमाणपत्र साथ लाना होगा, जो सक्षम प्राधिकरण द्वारा जारी किया गया हो.
NEET UG 2025: एग्जाम डे ड्रेस कोड
NTA ने परीक्षा के दौरान सुरक्षा जांच को आसान बनाने और परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए सख्त ड्रेस कोड तय किया है:
कपड़े: उम्मीदवारों को हल्के रंग के और आरामदायक कपड़े पहनने चाहिए, जिनकी बाजू आधी हों. भारी कपड़े और लंबी बाजू वाली शर्ट नहीं पहनी जा सकती.
जूते: परीक्षा हॉल में जूते पहनकर नहीं जा सकते. उम्मीदवारों को चप्पल या सैंडल पहनने चाहिए, जो हलके और आरामदायक हों.
धार्मिक या पारंपरिक कपड़े: अगर उम्मीदवार पारंपरिक या धार्मिक कपड़े पहनकर आएंगे, तो उन्हें परीक्षा केंद्र में आखिरी रिपोर्टिंग टाइम से एक घंटे पहले (12:30 बजे तक) पहुंचना होगा, ताकि उनकी पूरी जांच की जा सके.
सजावट: महिला उम्मीदवारों को ब्रोच, फूल, बैज या जींस पहनने से बचना चाहिए. साथ ही, कान की बालियां, नथ, हार, या कोई अन्य आभूषण पहनने से भी बचें.
अन्य: घड़ी, कड़ा, और कोई भी धातु की वस्तु पहनने की अनुमति नहीं है.
NEET UG 2025: परीक्षा वाले दिन इन बातों का रखें खास ध्यान
समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें: उम्मीदवारों को 1:30 बजे से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा. इसके बाद किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी.
अपनी सीट पर ही बैठें: उम्मीदवारों को अपनी तय की गई सीट पर ही बैठना होगा. अगर आप दूसरी सीट या कमरे में बैठते हैं तो आपकी परीक्षा रद्द हो सकती है.
परीक्षा खत्म होने से पहले हॉल छोड़ना मना है: उम्मीदवारों को परीक्षा खत्म होने से पहले ओएमआर शीट दिए बिना हॉल नहीं छोड़ने दिया जाएगा.
उपस्थिति पत्र पर दो बार साइन करें: आपको परीक्षा शुरू होने पर और उत्तर पुस्तिका जमा करते समय उपस्थिति पत्र पर साइन करना होगा.
परीक्षा पुस्तिका चेक करें: आपको परीक्षा पुस्तिका में पन्नों की संख्या चेक करनी होगी, जैसा कि कवर पर लिखा है.
नकल और अनुचित साधनों का इस्तेमाल मना है: अगर आपने नकल या अनुचित साधन इस्तेमाल किए, तो आपके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
एडमिट कार्ड के निर्देशों का पालन करें: एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी निर्देश ध्यान से पढ़ें और उनका पालन करें, ताकि परीक्षा के दौरान कोई दिक्कत न हो.
NEET UG 2025: परीक्षा केंद्र पर ये चीजें ले जानें से बचें
NEET UG 2025 परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में कुछ चीजें ले जाने की सख्त मनाही है. यदि किसी उम्मीदवार के पास इन चीजों में से कोई भी वस्तु पाई जाती है, तो उसे परीक्षा से बाहर किया जा सकता है.
यहां कुछ चीजें हैं, जिन्हें परीक्षा हॉल में ले जाना मना है:
छपी हुई नोट्स या लिखे हुए कागज़ - किसी भी प्रकार का अध्ययन सामग्री, जैसे नोट्स या कागज़.
ज्योमेट्री बॉक्स, पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, पेन, पैमाना, रबर, कैलकुलेटर - ये सभी चीजें परीक्षा में इस्तेमाल नहीं की जा सकतीं.
मोबाइल फोन, इयरफोन, ब्लूटूथ डिवाइस - किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे मोबाइल, इयरफोन, ब्लूटूथ, पेजर, या कैमरे.
वॉलेट, हैंडबैग, बेल्ट, घड़ी, और आभूषण - वॉलेट, बेल्ट, घड़ी, और कोई भी धातु का आभूषण, जैसे कड़ा या नथ.
खाद्य पदार्थ और पानी की बोतलें - कोई भी खाना या पैक्ड फूड और पानी की बोतलें.
अन्य वस्तुएं जो नकल करने के लिए इस्तेमाल की जा सकती हों - जैसे माइक्रोचिप्स या छिपे हुए संचार उपकरण.
अगर इन वस्तुओं में से कोई भी परीक्षा हॉल में पाई जाती है, तो उम्मीदवार की परीक्षा में भागीदारी रद्द की जा सकती है.