scorecardresearch

NEET UG 2022 Answer Key: NEET-UG 2022 आंसर की आज होगी जारी, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

जारी नोटिस के अनुसार NTA द्वारा जारी किए गए आंसर की के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने के लिए प्रति उत्तर 200 रुपये शुल्क जमा करना होगा.

जारी नोटिस के अनुसार NTA द्वारा जारी किए गए आंसर की के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने के लिए प्रति उत्तर 200 रुपये शुल्क जमा करना होगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
NEET 2022 Answer KeyNEET 2022 Answer Key Release date NEET 2022 Answer Key download link

NEET UG 2022 परीक्षा में इस साल कुल 18,72,343 उम्मीदवार शामिल हुए थे.

NEET UG 2022 Answer Key: मेडिकल के अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में दाखिले के लिए कराई गई नीट यूजी (NEET-UG 2022) परीक्षा की प्रॉविजनल उत्तर कुंजी यानी आंसर की (Provisional Answer Key) आज यानी 30 अगस्त 2022 को जारी की जाएगी. इसकी जानकारी परीक्षा आयोजित कराने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी (NTA) ने दी है. NEET-UG Answer Key 2022 जारी होने के बाद उम्मीदवार प्रॉविजनल आंसर की NTA की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे. साथ ही प्रति उत्तर 200 रुपये जमा कर आंसर के खिलाफ परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आपत्ति भी दर्ज करा सकेंगे.

NEET Re-Exam Date: इन उम्मीदवारों को फिर देनी होगी नीट की परीक्षा, इस दिन होगा टेस्ट

Advertisment

उम्मीदवार दर्ज करा सकेंगे आंसर के खिलाफ आपत्ति

25 अगस्त 2022 के नोटिफिकेशन में NTA ने ये भी कहा है कि NEET-UG Answer Key 2022 जारी होने के बाद इस पर आपत्ति दर्ज कराने की लिंक भी एक्टिव कर दी जाएगी. NEET-UG 2022 परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार NEET-UG 2022 एडमिट कार्ड पर दिए गए डिटेल की मदद से वेबसाइट पर जाकर प्रॉविजनल आंसर के खिलाफ आपत्ति दर्ज कर सकेंगे. जारी नोटिस के अनुसार NTA द्वारा जारी किए गए आंसर की के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने के लिए प्रति उत्तर 200 रुपये शुल्क जमा करना होगा. यह शुल्क किसी भी हाल में उम्मीदवार को वापस नहीं की जाएगी.

NEET 2022 Answer Key: NTA कल जारी करेगा आंसर-की, क्या है इसे डाउनलोड करने का तरीका

उम्मीदवारों के रजिस्टर्ड ईमेल पर भेजी जाएगी OMR Sheet

NTA ने बताया कि आधिकारिक वेबसाइट पर NEET-UG 2022 परीक्षा की Provisional Answer Key के आलावा अभ्यर्थियों के ओएमआर शीट (OMR Sheet) और रिस्पांस शीट (Response Sheet) की स्कैंड कॉपी भी अपलोड कराई जाएगी. ओएमआर शीट की कॉपी उम्मीदवारों के रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भी भेजी जाएगी.

18 लाख से अधिक उम्मीदवार NEET (UG) 2022 परीक्षा में हुए शामिल

देशभर के मेडिकल कालेजों में चलाए जा रहे अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में प्रवेश के लिए NTA द्वारा NEET (UG) 2022 परीक्षा 17 जुलाई 2022 को कराया गया था. इस परीक्षा में कुल 18,72,343 उम्मीदवार शामिल हुए थे. NTA ने NEET (UG) 2022 परीक्षा देश के 497 शहरों में 3570 केन्द्रो पर आयोजित कराया था. पहली बार NTA ने भारत से बाहर 14 अन्य देशों में भी NEET (UG) 2022 परीक्षा आयोजित कराया था.

Neet