scorecardresearch

NEET UG Counselling 2022: राउंड 1 के लिए प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, दूसरे राउंड के लिए दो नवंबर से होगा रजिस्ट्रेशन

फाइनल रिजल्ट के बाद उम्मीदवार को 22 से 28 अक्टूबर के बीच आधिकारिक वेबसाइट पर जारी सीट अलॉटमेंट लेटर के साथ आवंटित कॉलेज से संपर्क करना होगा.

फाइनल रिजल्ट के बाद उम्मीदवार को 22 से 28 अक्टूबर के बीच आधिकारिक वेबसाइट पर जारी सीट अलॉटमेंट लेटर के साथ आवंटित कॉलेज से संपर्क करना होगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
The Medical Counselling Committee, released, provisional result, round 1, National Eligibility cum Entrance Test, NEET UG 2022 counselling,

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ओर से 21 अक्टूबर को फाइनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट का एलान किया जा सकता है.

NEET UG Counselling 2022: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET UG 2022 काउंसलिंग राउंड 1 का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट का एलान कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर लॉगिन करके इस रिजल्ट को देख सकते हैं. रिजल्ट से जुड़ी किसी भी आपत्ति के लिए उम्मीदवार 21 अक्टूबर को सुबह 8 बजे तक mccresultquery@gmail.com पर ईमेल के जरिए एमसीसी को अपना ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं.

आवंटित सीट पर दावा नहीं

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने साफ किया है कि प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट में आवंटित सीट पर उम्मीदवार अपना दावा नहीं कर सकते हैं. उम्मीदवारों को फाइनल रिजल्ट के जारी होने का इंतजार करना होगा. फाइनल रिजल्ट के एलान के बाद उम्मीदवारों को एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट से सीट अलॉटमेंट लेटर को डाउनलोड करने के बाद आवंटित कॉलेज से संपर्क करना होगा.

Advertisment

मुकेश अंबानी की कंपनी अब बेचेगी देसी मिठाइयां, मेन्यू में मिलेगा हर इलाके का स्वाद

21 को जारी होगा सीट अलॉटमेंट का फाइनल रिजल्ट

नीट यूजी 2022 काउंसलिंग राउंड 1 के प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट में रैंक, आवंटित कोटा, आवंटित संस्थान, पाठ्यक्रम, आवंटित श्रेणी, उम्मीदवार श्रेणी के आधार पर किया जाता है. उम्मीदवार 22 अक्टूबर से 28 अक्टूबर, 2022 तक आवंटित कॉलेजों में रिपोर्ट कर सकेंगे. इससे पहले नीट यूजी फर्स्ट राउंड काउंसलिंग के राउंड 1 की सीटों में इजाफा किया गया था, जिसके बाद MBBS की 242 सीटें बढ़ गई थी. सीटों में इजाफे के बाद मेडिकल काउंसलिंग कमिटी ने च्वाइस फिलिंग की लास्ट डेट को एक दिन के लिए आगे बढ़ा दिया था. दूसरे राउंड के लिए 2 नवंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा और सीट अलॉटमेंट रिजल्ट का एलान 11 नवंबर को किया जाएगा.

सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट की तारीखें घोषित, रजिस्ट्रेशन 31 अक्टूबर से शुरू, ऐसे करें आवेदन

ऐसे करें डाउनलोड 

  • उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर विजिट करना होगा.
  • यूजी नीट काउंसलिंग लिंक पर क्लिक करें.
  • सीट आवंटन रिजल्ट पर क्लिक करें.
  • पीडीएफ में अपने नतीजे की जांच करें.
  • अपने रिजल्ट का एक प्रिंट आउट निकालें.
Neet Counselling Neet