/financial-express-hindi/media/post_banners/nlSYL2R7qlkQ0BSEdtrl.jpg)
NEET UG Results 2023: एनटीए रिजल्ट के साथ नीट यूजी 2023 फाइनल आंसर-की, ऑल इंडिया रैंक (AIR), टॉपर्स और कट-ऑफ पर्सेंटाइल का भी ब्योरा देख सकते हैं. (IE File Image)
NEET Results 2023: देश के सभी मेडिकल कालेजों में संचालित एमबीबीएस, बीडीएस कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित नेशनल लेवल की कॉमन एंट्रेस नीट यूजी (NEET UG 2023) के नतीजे जारी हुए. इस एग्जाम को आयोजित करने वाली संस्था नेशनल टेस्ट एंजेसी ने मंगलवार शाम 20 लाख से अधिक उम्मीदवारों के फाइनल स्कोर कार्ड घोषित किए. इस बार की नीट यूजी परीक्षा 2023 में शामिल हुए उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in या nta.nic.in से अपना फाइनल रिजल्ट देख सकते हैं. एनटीए नीट 2023 रिजल्ट के साथ नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट फाइनल आंसर-की, ऑल इंडिया रैंक (AIR), टॉपर्स और कट-ऑफ पर्सेंटाइल का भी एलान किया गया है.
एनटीए को इस बार दो बार नीट यूजी 2023 परीक्षा का आयोजन करना पड़ा. पहला 7 मई को आयोजित किया गया और दूसरा मणिपुर के मेडिकल उम्मीदवारों के लिए 6 जून को आयोजित किया गया. पिछले साल जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए NEET UG कट-ऑफ़ 715-117 थी. अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों के लिए NEET UG कट-ऑफ 116- 93 थी.
Also Read:चक्रवाती तूफान होगा और विकराल, अलर्ट मोड में सरकार, इन इलाकों में तबाही की आशंका
इस बार 7 मई को आयोजित की गई नीट यूजी परीक्षा में 20,87,449 उम्मीदवार शामिल हुए. 6 जून को मणिपुर के 11 शहरों में स्थित 34 केंद्रों पर आयोजित की गई नीट यूजी 2023 परीक्षा में 8,753 उम्मीदवारों शामिल हुए. NTA ने संसदीय समिति को आश्वासन दिया था कि NEET UG 2023 के नतीजे जून के दूसरे हफ्ते तक घोषित किए जाएंगे. हाल ही में, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री, मनसुख मंडाविया ने 60 से अधिक बड़े निजी अस्पतालों से चिकित्सा पाठ्यक्रम शुरू करने का आग्रह किया और उनमें से लगभग 20 ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है.
NEET Result 2023: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- इस बार की परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार फाइनल स्कोर कार्ड देखने के लिए सबसे पहले नीट एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
- अब स्क्रीन पर नजर आ रहे रिजल्ट संबंधी लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद मांगे गए डिटेल जैसे एप्लिकेशन नंबर या रोल नंबर और जन्मतिथि जैसे जरूरी डिटेल की मदद से लॉन-इन करें.
- अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें, ऐसा करते ही आपका फाइनल स्कोर कार्ड, रैंक, पर्सेंटाइल जैसे तमाम जरूरी डिटेल स्क्रीन पर लगा होगा. डाउनलोड कर लें और जरूरी हो तो प्रिंट भी निकलवा सकते हैं.