/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/09/z479Bh1mmShBf3hB07bL.jpg)
NEET UG 2025: एनटीए द्वारा इस साल 4 मई को आयोजित नीट यूजी परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों को फाइनल आंसर-की और रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. (Express Photo)
NEET UG Final Anwer Key, Result Soon: नीट यूजी परीक्षा के नतीजों को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. इस साल 4 मई 2025 को हुई परीक्षा में शामिल कुछ उम्मीदवारों को अपने नतीजों के लिए इंतजार करना होगा. दरअसल मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने याचिका लगाने वाले 75 उम्मीदवारों को छोड़कर बाकी सभी के नीट यूजी परीक्षा के परिणाम घोषित करने के निर्देश दे दिए हैं. माना जा रहा है कि जल्द ही नीट यूजी के परीक्षा के लिए फाइनल आंसर-की और रिजल्ट जारी होंगे.
नीट यूजी रिजल्ट पर इंदौर बेंच ने दिए ये निर्देश
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर बेंच में नीट यूजी परीक्षा से जुड़ी 50 से ज्यादा याचिकाओं पर सुनवाई हुई. पिछली सुनवाई में एनटीए ने कोर्ट को बताया कि इंदौर-उज्जैन के 8790 उम्मीदवारों में से सिर्फ 75 ने अव्यवस्थाओं को लेकर याचिका दायर की है, इसलिए परीक्षा दोबारा कराने की जरूरत नहीं है. साथ ही, एनटीए ने संपूर्ण परीक्षा परिणाम घोषित करने की अनुमति मांगी. 4 मई को इंदौर में तेज बारिश और बिजली गुल होने से कई केंद्रों पर मोमबत्ती की रोशनी में परीक्षा कराई गई थी.
परीक्षा से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने 15 मई 2025 को परीक्षा परिणाम घोषित करने पर रोक लगाई थी. लेकिन 16 मई को आदेश में संशोधन कर एनटीए को इंदौर के प्रभावित केंद्रों को छोड़कर बाकी परिणाम जारी करने की अनुमति दी. अब कोर्ट ने निर्देश दिया है कि याचिका लगाने वाले सिर्फ 75 उम्मीद के परिणाम रोके जाएं, बाकी सभी का रिजल्ट घोषित किया जा सकता है.
मद्रास हाईकोर्ट में याचिका हो चुकी है खारिज
नीट यूजी 2025 परीक्षा में हुई मिलती जुलती अव्यवस्था को लेकर 15 से ज्यादा उम्मीदवारों ने मद्रास हाईकोर्ट का रुख किया था. तमिलनाडु की एक छात्रा एस. साई प्रिया और अन्य 15 छात्रों ने याचिका दाखिल कर दावा किया था कि परीक्षा के दौरान उनके केंद्रों पर बिजली चली गई थी, जिससे उन्हें कठिनाई हुई और कीमती समय भी बर्बाद हुआ। उन्होंने नीट यूजी 2025 की दोबारा परीक्षा कराने की मांग की थी.
जस्टिस सी. कुमारप्पन ने कहा कि याचिकाओं में केवल बिजली जाने और रोशनी कम होने की शिकायत की गई है. ये स्थानीय और सीमित व्यवधान हैं. कोर्ट को एनटीए की ओर से किसी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता नहीं दिखी. उन्होंने यह भी कहा कि 22 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, ऐसे में कुछ छात्रों की असुविधा के चलते पूरे देश के लिए दोबारा परीक्षा कराना अनुचित होगा और यह शेष छात्रों के साथ अन्याय होगा.
इससे पहले 17 मई को एक वेकेशन बेंच ने एनटीए को परिणाम जारी करने से रोक दिया था, लेकिन अब वह अंतरिम आदेश भी कैंसिल कर दिया गया है. अदालत ने स्पष्ट किया कि थोड़ी-बहुत असुविधा के आधार पर री-एग्जाम कराना व्यावहारिक नहीं है. यानी नीट यूजी परीक्षा के रिजल्ट पर से रोक हट गई है. मद्रास हाई कोर्ट ने परीक्षा दोबारा कराने और परिणाम रोकने संबंधी सभी याचिकाएं खारिज कर दी हैं.
फाइनल आंसर की जल्द
देश के मेडिकल कालेजों के MBBS, BDS और समकक्ष यूजी कोर्स में दाखिले के लिए बीते कुछ सालों से नीट यूजी परीक्षा कराई जा रही है. इस साल 4 मई को ये परीक्षा आयोजित की गई और करीब एक महीने बाद नेशनल टेस्टिंग एंजेसी ने प्रॉविजन आंसर की जारी की. इस परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों को फाइनल आंसर-की और रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो एनटीए जल्द ही फाइनल आंसर घोषित करेगा. नीट यूजी परीक्षा के नतीजे 14 जून तक आने की उम्मीद है.