/financial-express-hindi/media/post_banners/3O0sJxgQu9qeUH0HNoUk.jpg)
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने कई पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे हैं.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/nI3bgHz27qbg9YYfgnQs.jpg)
NHAI Recruitment 2020: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने कई पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे हैं. इस नौकरी के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन है. जो लोग नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट nhai.gov.in पर जाना होगा. आवेदन कने की आखिरी तारीख 11 मार्च 2020 शाम 6 बजे तक है.
वैकेंसी की डिटेल
इस प्रक्रिया में कुल 170 खाली पदों को भरा जाना है.
मैनेजर (टेक्निकल)- 46 पद
डिप्टी जनरल मैनेजर (टेक्निकल)- 124 पद
सैलरी
मैनेजर (टेक्निकल)- पे लेवल 11 (67,700- 2,08,700 रुपये)
डिप्टी जनरल मैनेजर (टेक्निकल)- पे लेवल 12 (78,800-2,09,200 रुपये)
उम्र सीमा
जो लोग नौकरी के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी उम्र 56 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता
मैनेजर (टेक्निकल)- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए.
डिप्टी जनरल मैनेजर (टेक्निकल)- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री की जरूरत है.
कैसे करें आवेदन
- आवेदन करने के सबसे पहले व्यक्ति को आधिकारिक वेबसाइट nhai.gov.in पर जाना होगा.
- होमपेज पर जाने के बाद इस लिंक पर क्लिक करना है- About Us- Vacancies- Current.
- Current लिंक पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा. फिर आपको नौकरी के नोटिफिकेशन पर क्लिक करना है.
- विज्ञापन पर क्लिक करने के बाद ऑनलाइन ऐप्लीकेशन पर क्लिक करें.
- उसके बाद खुद की डिटेल भरकर रजिस्टर करना होगी. डिटेल में नाम, ई-मेल, मोबाइल नंबर, पासवर्ड आदि को भरना है. रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद ऐप्लीकेशन को भरना होगा.
- इसमें कुछ डॉक्यूमेंट्स जैसे पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, जरूरी शैक्षणिक और प्रोफेशनल योग्यता के दस्तावेज आदि को अप्लोड करना होगा.
- पूरी डिटेल भरने के बाद ऐप्लीकेशन फॉर्म को सब्मिट कर दें. एक बार सब्मिट होने के बाद ऐप्लाकेशन फॉर्म में दोबारा कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है.
- ऐप्लीकेशन फॉर्म को सब्मिट करने के बाद, PDF फॉर्मेट ऐप्लीकेशन जनरेट होगा.
अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक पर जा सकते हैं:
https://nhai.gov.in/writereaddata/Portal/JobPost/2235/1_Advt._DGM__T___Mgr__T__2020.pdf