/financial-express-hindi/media/post_banners/B9WKhHbdUrqgWXp5iNqz.jpg)
NITI Aayog: जो उम्मीदवार इस अवसर में रुचि रखते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट, Workforindia.niti.gov.in पर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं.
NITI Aayog Vacancy: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (NITI) आयोग नौकरी करने की चाह रखने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी लाया है. निति आयोग ने अर्थशास्त्र, बिग डेटा, इंफ्रास्ट्रक्चर, आईटी, टेलीकॉम और जलवायु परिवर्तन सहित विभिन्न क्षेत्रों में पेशेवरों के लिए रिक्तियों की घोषणा की है. जो उम्मीदवार इस अवसर में रुचि रखते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट, Workforindia.niti.gov.in पर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं.
सालभर चलेगा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में कहा गया है कि आवेदकों को पता होना चाहिए कि इंटर्नशिप/ट्रेनिंग एक्सपीरिएंस पर विचार नहीं किया जाएगा. उम्मीदवारों को अपनी पूर्ण योग्यताओं का डिटेल्स देना होगा और किसी भी चल रही गतिविधियों को शामिल नहीं करना होगा. आयोग के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के एक ट्वीट के अनुसार, इन रिक्तियों के लिए रजिस्ट्रेशन पूरे साल-भर चलेगा.
A golden opportunity awaits you at #NITIAayog. Grab your chance to WORK FOR BHARAT.
— NITI Aayog (@NITIAayog) August 5, 2023
Join the NITI experts working in Economics, Big Data, Infrastructure,IT, Telecom, Climate Change etc.
Register now: https://t.co/ANLCWJtYEC#PMO#MinistryofEducation#Work@NITI pic.twitter.com/Ks6KukyuPP
NITI Aayog Recruitment 2023: ऐसे करें अप्लाई
- आधिकारिक लिंक Workforindia.niti.gov.in/erecruitment/niticon/Registration.aspx पर जाएं.
- सभी आवश्यक डिटेल्स प्रदान करके रजिस्ट्रेशन पूरा करें और फिर लॉग इन करने के लिए आगे बढ़ें
- अपनी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता और वर्क एक्सपीरिएंस दर्ज करें
- अपनी प्राथमिकताएं दर्ज करें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें
- सबकुछ अपलोड करने के बाद अपने डाक्यूमेंट्स को एक बार वेरीफाई करें और सबमिट करें