scorecardresearch

अब नई चयन प्रक्रिया के तहत होगी अग्निवीरों की भर्ती, भारतीय सेना ने जारी किया नोटिफिकेशन, देखें डिटेल्स

Indian Army Recruitment notification: जूनियर कमीशंड अधिकारी और अगिनवीरों के लिए भर्ती प्रक्रिया को आसान और कम बोझिल बनाने के लिए भारतीय सेना ने एक नई संशोधित भर्ती प्रक्रिया की घोषणा की है.

Indian Army Recruitment notification: जूनियर कमीशंड अधिकारी और अगिनवीरों के लिए भर्ती प्रक्रिया को आसान और कम बोझिल बनाने के लिए भारतीय सेना ने एक नई संशोधित भर्ती प्रक्रिया की घोषणा की है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
अब नई चयन प्रक्रिया के तहत होगी अग्निवीरों की भर्ती, भारतीय सेना ने जारी किया नोटिफिकेशन, देखें डिटेल्स

द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार बदली गई प्रक्रिया में भर्ती के दौरान एडवांस्ड कॉग्निटिव एस्पेक्ट्स पर ध्यान केंद्रित किए जाने की उम्मीद है.

Indian Army Recruitment notification: जूनियर कमीशंड अधिकारी और अगिनवीरों के लिए भर्ती प्रक्रिया को आसान और कम बोझिल बनाने के लिए भारतीय सेना ने एक नई संशोधित भर्ती प्रक्रिया की घोषणा की है. रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार बदली गई प्रक्रिया में भर्ती के दौरान एडवांस्ड कॉग्निटिव एस्पेक्ट्स पर ध्यान केंद्रित किए जाने की उम्मीद है.

क्या हुआ है बदलाव?

नए बदलाव के बाद अब भर्ती प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) होगा. इसके अलावा अब भर्ती के दौरान एडवांस्ड कॉग्निटिव एस्पेक्ट्स पर ध्यान केंद्रित किए जाने की उम्मीद है. इससे देश भर में व्यापक और बेहतर पहुंच होने की उम्मीद है. भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल मनोज के चन्नन का कहना है कि संशोधित भर्ती प्रक्रिया सही दिशा में उठाया गया एक कदम है.

Advertisment

बीबीसी पर CBDT का बड़ा बयान, भारत में संचालन के अनुरूप नहीं इनकम और प्रॉफिट, टैक्स भुगतान में भी अनियमितताएं

तीन चरणों में होगी भर्ती

  • जिन लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन किया है, उन्हें कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) से गुजरना होगा.
  • एक बार शॉर्टलिस्ट किए जाने के बाद उम्मीदवारों को भर्ती रैली के लिए बुलाया जाएगा, जिसके लिए स्थान संबंधित सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ) द्वारा तय किया जाएगा. इन स्थानों पर उनका फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट और फिजिकल फिटनेस टेस्ट होगा.
  • चुने गए लोगों को मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा.

Opposition on George Soros : कांग्रेस ने कहा, सोरोस नहीं तय कर सकते हमारे चुनावी नतीजे, उद्धव सेना बोली-इजरायली एजेंसी के मसले पर क्यों चुप है सरकार?

16 फरवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू

रजिस्ट्रेशन के लिए नोटिफिकेशन भारतीय सेना की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आवेदन 16 फरवरी से 15 मार्च, 2023 तक खुले हैं. अब उम्मीदवार अपनी आयु, शारीरिक मानदंड, शैक्षिक योग्यता और क्यूआर के अनुसार आसानी से आवेदन कर सकते हैं.

17 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच होगी परीक्षा

कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन सीईई का शुल्क 500 रुपये है. इसमें 50 प्रतिशत लागत सेना द्वारा वहन की जाएगी. परीक्षा लगभग देश भर में लगभग 175 - 180 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित करने की योजना है. यह 17 अप्रैल से 30 अप्रैल, 2023 के बीच होगा.

Indian Army Agnipath Scheme