scorecardresearch

JEE Main 2023: NTA ने जारी किया एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड, ये है परीक्षा की तारीख

उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.

उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
JEE Main 2023

उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं

JEE Main 2023: काफी लम्बें समय से एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने राहत की खबर दी है. एनटीए ने आज 28, 29 और 30 जनवरी को आयोजित होने वाली जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया. उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.

एनटीए के वेबसाइट पर दिए जानकारी के अनुसार 28 जनवरी को दूसरे शिफ्ट में B Arch और B Planning (पेपर 2ए और 2बी) के लिए प्रवेश परीक्षा होगी. B Arch और B Planning  (पेपर 2A और पेपर 2B) की परीक्षा 28 जनवरी को 285 शहरों और 343 केंद्रों में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में करीब 0.46 लाख उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे.

Advertisment

Also Read: Wheat Price : 5-6 रुपये/किलो तक घट सकते हैं गेहूं-आटे के दाम, आटा मिल मालिकों को उम्मीद, सरकार के फैसले का जल्द होगा असर

JEE Main 2023: एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर जाएं

स्टेप 2: होमपेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें

स्टेप 3: अपनी क्रिडेंशियल दर्ज करें जैसे कि आवेदन संख्या और जन्म तिथि

स्टेप 4: एडमिट कार्ड देखें और इसे भविष्य के लिए डाउनलोड करें

278  शहरों में आयोजित होंगी परीक्षाएं 

एनटीए ने आगे यह भी जानकारी दिया है कि BE/BTech की कोई परीक्षा 28 जनवरी को नहीं होगी. बीई/बीटेक (पेपर 1) की परीक्षा 278 शहरों और 507 केंद्रों में 2.87 लाख उम्मीदवारों के लिए 29 और 30 जनवरी को होगी. वहीं बीई और बीटेक की बची हुई प्रवेश परीक्षाएं 31 जनवरी और 1 फरवरी को होंगी. परीक्षाएं देश के कुल 290 शहरों और भारत के बाहर 18 शहरों में विभिन्न केंद्रों में आयोजित की जा रही हैं. 31 जनवरी और 1 फरवरी को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड बाद में जारी किए जाएंगे.

Education Jee Main Higher Education